Creta की छुट्टी करने आरही है Suzuki Wagon R आपने धांसू फीचर्स के साथ 

0

Suzuki Wagon R : नये साल के शुरू होने ही अब कारो के मा‍र्किट में भी तमाम नई कारे आती हुई दिखाई दे रही है। अभी हाल ही में कार बनाने वाली एक बड़ी कम्‍पनी maruti ने भी बाजार में Suzuki Wagon R का एक नया वर्जन लॉन्‍च करने की तैयारी कर ली है। maruti की ये नई कार तमाम नई और हाइटेक सुविधाओ से लैस होने वाली है। इस नई Suzuki Wagon R की कीमत 5.39 लाख से 7.10 लाख रूपये होने वाली है। इसके अलावा इस कार का माइलेज भी काफी अच्‍छा होने वाला है। चलिये अब हम आपको इस कार के बारे में डिटेल में बताते है।

Suzuki Wagon R Specification

Features Details
Infotainment System 7-inch touchscreen, Android Auto, Apple CarPlay
Audio System 4-speaker audio system
Safety Features Hill Hold Control, Weather Control AC System
Engine Options 1.0L K-series Dual-Jet Dual VVT, 1.2L Petrol, S-CNG (possible)
Mileage Petrol: 25.19 kmpl, CNG: 34.05 km/kg
Price 5.39 Lakh

तमाम एडवांस फीचर्स से  लैस होगर Maruti Suzuki Wagon R

Maruti Suzuki Wagon R को नई जेनरेशन की डिमांड को ध्‍यान में रखकर बनाया गया है। इस कार में एकदम नई लेटेस्‍ट टेक्‍नॉलाजी का इस्‍तेमाल किया गया है। अगर इस कार के मेन फीचर्स की बात करे तो आपको इस कार में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिखाई देगा। इसके अलावा इस कार के अन्‍दर Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी भी रखी गई है।

अगर आप म्‍यूजिक लवर है और कार चलाते समय तेज आवाज में गाने सुनने का शाैक रखते है तो आपको इस कार में 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम भी मिलेगा। इसके अलावा आपको इस कार में weather control AC system भी दिखाई देगा। सेफ्टी को लेकर भी ये कार काफी अच्‍छी है। सेफ्टी में इस कार को काफी अच्‍छी रेटिंग मिल चुकी है।

  • Maruti Suzuki ने Wagon R है बेहद हाइटेक टेक्‍नॉलाजी से लैस
  • इस कार में है 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी
  • 5.39 लाख से 7.10 लाख रूपये होने वाली Wagon R की कीमत
  • Maruti Suzuki Wagon R का इंजन भी है काफी दमदार
  • पेट्रोल और सीएनजी दोनो से चलेगी Maruti Suzuki Wagon R

Maruti Suzuki Wagon R का इंजन भी है बेहद खास

Maruti Suzuki Wagon R में K सीरीज डुअल-जेट डुअल VVT इंजन लगा हुआ है। इसमें 1.0 लीटर K सीरीज डुअल-जेट डुअल VVT इंजन और 1.2-लीटर इंजन मिलेगा। 1.0L इंजन 67bhp पीक पावर और 89Nm मैक्स टॉर्क का है।  जबकि 1.2L पेट्रोल इंजन 90bhp मैक्स पावर और 113Nm पीक टॉर्क का है। इसके अलावा इस कार का S-CNG वर्जन भी है जो 1.0-लीटर इंजन के साथ आता है।

Maruti Suzuki WagonR के माइलेज भी है काफी दमदार

आज के दौर में किसी भी कार को खरीदने के लिए ये जानना बहुत जरूरी है कि उस कार का एवरेज कैसा है। अगर इस कार के माइलेज की बात करे। तो इस मामले में भी ये कार काफी ज्‍यादा अच्‍छी है। अगर आप इस कार को पेट्रोल पर चलाते हो तो ये कार तकरीबन 25.19 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।

इसके अलावा ये सीएनजी पर 34.05 किम‍ी प्रति लीटर का माइलेज देती हे। किसी बेहद ही एडवांस कार का इतना माइलेज काफी अच्‍छा होता है।

इस लेख को पूरा पढने के बाद आपको Maruti Suzuki WagonR के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। हमे पूरी उम्‍मीद है कि आपको हमारा ये लेख पसन्‍द आया होगा। आपको हमारा ये लेख कैसा लगा। हमे अपने कमेंट करके जरूर बताये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here