अपस्टॉक्स क्या है और अपस्टॉक्स से कैसे करें ट्रेडिंग? पुरी जानकारी हिंदी में

0

अपस्टॉक्स से कैसे करें ट्रेडिंग?

अपस्टॉक्स आज के समय में इन्वेस्टमेंट्स से जुड़ा हमारे देश का बेहद ही प्रसिद्ध प्लेटफार्म है, अभी इसके करीब 30 लाख से भी अधिक कस्टमर्स हैं | बता दें कि इसे लाने का सबसे मूल उद्देस्य यही था की फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट को कैसे और अधिक सहज, अच्छा, और अफोर्डेबल कर सकें। अपस्टॉक्स इन्वेस्टर्स और ट्रेडर्स दोनो के लिए ही बहुत ही आसान सा जरिया बनाना जिससे वह स्टॉक्स, म्यूचुअल फंड्स, डिजिटल गोल्ड, डेरिवेटिव्स और ईटीएफ में आसानी से इन्वेस्ट कर सकें।

बता दें कि अपस्टॉक्स को टाइगर ग्लोबल जैसे कई इन्वेस्टर्स ने मिल कर बनाया है। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप बेहद ही आसानी से अपस्टॉक्स की मदद से पैसे कमा सकते हैं। तो बिना ज्यादा समय लिए चलिए आपको बताते हैं कि आप अपस्टॉक्स की मदद से पैसे कैसे कमा सकते हैं और अपस्टॉक्स ट्रेडिंग कैसे करें

अपस्टॉक्स क्या है?

सबसे पहले हमे यह जानना जरूरी है कि अपस्टॉक्स आखिर है क्या? तो आपको बता दें कि अपस्टॉक्स एक वित्तीय सेवा कंपनी है| इसकी स्थापना साल 2006 में की गई थी| यह व्यक्तिगत और संस्थागत ग्राहकों को ब्रोकरेज व निवेश से जुड़ी सलाहकार सेवाएं प्रदान करती है। इस कंपनी का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है और इसके कई कार्यालय अहमदाबाद, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद और कोलकाता में भी मौजूद हैं।

अपस्टॉक्स के संस्थापक और सीईओ श्री जिग्नेश शाह हैं, बता दें कि 2006 में इसके लॉन्च के बाद, यह खुदरा निवेशकों के सभी वर्गों के लोगों के लिए भारत के अग्रणी वित्तीय सेवा प्रदाताओं में से एक बन चुका हैं। वर्तमान में यह पूरे भारत में 1000 से भी ज्यादा लोगों को रोजगार दिया करता है। अगर अपने अबतक अपस्टॉक्स पर अपना अकाउंट नहीं बनाया है तो आज इस ब्लॉग के बाद जरूर जानें की यह आप कैसे कर सकते हैं।

1. अपस्टॉक्स पर ट्रेडिंग के ज़रिए

बता दें कि अपस्टॉक्स एक स्टॉक ब्रोकर है जो की आपको शेयर्स को खरीदने व बेचने में मदद करता है। इससे आप कम पैसा लगा कर अपने स्टॉक्स को अच्छे दामों में बेच कर पैसा कमा सकते हैं। यह भी एक तरीका है, हालांकि इसके लिए आपको स्टॉक मार्केट से जुड़ी कुछ बातों को जानना जरूरी है। साथ ही ट्रेडिंग से जुड़े कई टर्म्स ऐसे हैं जिसे आपको जानना बेहद आवश्यक है। आप अगर चाहें तो स्टॉक ट्रेडिंग के विषय में यूट्यूब वीडियो से और इंटरनेट से कई चीज सीख सकते हैं।

मेरी मानें तो आपको स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले मार्केट को समझना और जानना बेहद जरूरी है। आप कम पैसों को इन्वेस्ट कर शुरुआत कर सकते हैं।

2. अपस्टॉक्स के रिफरेल्स के ज़रिए

बता दें कि अपस्टॉक्स से पैसे कमाने का एक दूसरा तरीक़ा भी हैं। अगर आप इस प्लेटफार्म पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ेंगे तो बदले में अपस्टॉक्स के तरफ से आपको कुछ पैसों का भुक्तान मिलेगा। हालांकि इसके लिए आपके पास एक वेरिफाइड अपस्टॉक्स होना बेहद आवश्यक है। सबसे पहले आपको अपस्टॉक्स पर अकाउंट बनाना होगा।

अपस्टॉक्स पर अकाउंट बनाने के बाद जब एक बार आपके डीमैट अकाउंट का वेरिफिकेशन और अप्रूवल हो जाता है तब दिए गए इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करें:

” My Account” पर क्लिक करें

फिर ” Refer & earn” चुनें

इसके बाद आपके सामने एक नयी विंडो खुल जाएगी, जिसके मदद से आप अपनी रेफरल लिंक देख सकते हैं। बता दें कि इससे बस आपको उस दिए गए लिंक को कॉपी कर अपने दोस्तों के साथ साझा करना है। और उन्हें बताएं की वह साथ उसी लिंक का इस्तेमाल कर अपस्टॉक्स जोईन करें। आपको बता दें कि ऑनलाइन डीमैट अकाउंट खोलना मुफ्त है और साथ ही साथ बेहद आसान भी। इसे कोई भी जॉइन कर सकता है। बता दें कि आप जितने भी मेंबर को जोड़ते हैं, आपको हर मेंबर पर 500 रुपए मिलते हैं (हालांकि यह कभी कभी बदल भी सकता है)| बता दें की जितने ज्यादा लोग आप रेफर करेंगे उतने ही ज्यादा आपकी रेफरल अर्निंग होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here