Ram Kya है, इसके प्रकार और इसके प्रयोग क्या-क्या है?

0
ram kya hai

हेलो दोस्तों! क्या आपको पता है आजकल इंटरनेट पर एक सवाल काफी बार पूछा जा रहा है और वह सवाल यह है कि Ram Kya है, इसके प्रकार और इसके प्रयोग क्या-क्या है। हम सभी ने बचपन में या फिर अपने स्कूलों के दिन में कंप्यूटर तो चलाया ही होगा आपने भी जरूर चलाया होगा। हम सभी जानते हैं कि कंप्यूटर में कई सारे Parts लगाए जाते हैं तब जाकर कंप्यूटर चलता है।

उन्हीं सारे Parts में एक हिस्सा Ram का होता है अगर आप पहचानते हैं तो बहुत अच्छी बात है अगर नहीं जानते हैं तो मैं आपको बता दूं Ram एक Access Memory होता है और इस का फुल फॉर्म Random Access Memory होता है इसका काम होता है कि कंप्यूटर में कितनी भी डाटा स्टोर है उन सब को सहेज के रखें।

Ram सिर्फ कंप्यूटर में ही नहीं बल्कि अब तो मोबाइल में भी आने लगा है आप अपने स्मार्टफोन के अंदर Ram जरूर देखते होंगे। आज के जमाने में कितनी भी लोग नए स्मार्टफोन को खरीदने जाते हैं वह कुछ देखे ना देखे सबसे पहले Ram जरूर देखते हैं ताकि उन्हें ऐसा लगता है कि ज्यादा Ram होने से हमारा फोन ज्यादा तेज काम करता है।

दोस्तों यह बात कुछ हद तक सही है लेकिन यह बात पूरी सच नहीं है इसके बारे में मैं आपको आगे और भी अच्छे से बताऊंगा ऐसा कई बार मैंने देखा है कि कई सारे ऐसे लोग हैं जो सिर्फ जायदा Ram वाले फोन या फिर कंप्यूटर के खरीदने के फिराक में रहते हैं उन्हें ऐसा लगता है कि ज्यादा Ram होने से हमारा कंप्यूटर या फोन बहुत तेजी से चलेगा लेकिन ऐसा नहीं होता है और वह सब अपने पैसे को बर्बाद कर देते हैं मैं आपको Ram के बारे में आज पूरी जानकारी देने वाला हूं।

Ram Kya Hai

Ram एक तरीके का मेमोरी होता है हम सभी के स्मार्टफोन में एक मेमोरी होता है बस उसी तरह Ram भी कंप्यूटर का एक मेमोरी होता है जो कि आमतौर पर दो प्रकार के होते हैं पहला Primary Memory दूसरा Secondary Memory और Ram इन्हीं प्रकार में से एक प्रकार है अब आपको समझ में आ गया होगा कि Ram क्या होता है।

Ram कंप्यूटर के लिए और स्मार्टफोन के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण चीज होती है अगर आपके कंप्यूटर में Ram  ना हो तो आपका कंप्यूटर चलना बहुत मुश्किल हो जाता है इसलिए यह डिवाइस काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है अगर आपको अपने मोबाइल फोन में एप्लीकेशन को चलाते हो उसका इस्तेमाल करते हो तो वह सब Ram  के वजह से हो पाता है।

आपने कभी ध्यान दिया होगा आपका स्मार्टफोन कभी-कभी धीमा काम करने लग जाता है तो लोग कहते हैं कि Ram  को साफ करो या फिर नया Ram  डलवाओ क्योंकि ऐसा होता है अगर आपका कंप्यूटर या फिर स्मार्टफोन स्लो हो जाता है या बंद हो जाता है तो उसके पीछे Ram  का बहुत बड़ा हाथ होता है अगर रैम अच्छे से काम करता है तो आपके सारे डिवाइस भी बहुत ही अच्छे से काम करते हैं।

Ram  को आमतौर पर Volatile Memory के नाम से भी जानते हैं और इस तरीके के डिवाइस में आमतौर पर डाटा स्टोर किया जाता है। Ram  कंप्यूटर के Motherboard में लगा होता है और वह एक Chip के समान होता है। दोस्तों क्या आपको पता है एक Ram  को बनाने में कितना पैसा खर्च होता है क्योंकि यह सबसे ज्यादा महंगा Devices होता है और इसके बिना आपके सारे डिवाइस किसी काम के नहीं होते है।

RAM का Full Form क्या होता है

Ram का फुल फॉर्म होता है Random Access Memory

RAM के प्रकार

आइए अब मैं आपको बताता हूं कि Ram  के कितने प्रकार होते हैं दोस्तों Ram  के दरअसल दो प्रकार होते हैं जो कि कुछ इस प्रकार है।

  1. Static Ram
  2. Dynamic Ram

1.  Static Ram किसे कहते हैं

सबसे पहले मैं आपको बताता हूं कि चैटिंग शब्द का मतलब क्या होता है इस शब्द का मतलब होता है स्थिर होना इसका मतलब यह है कि इसमें जितना भी Data Store होता है वह तब तक रहता है जब तक इसमें बिजली आती रहती है इसे SRAM के नाम से भी जाना जाता है। यह भी एक तरीके का Volatile Memory कहलाता है इसका प्रयोग कंप्यूटर में Cache Memory के तौर पर किया जाता है इसमें कितना भी Data Store होता है उन सभी को Refresh करने की जरूरत नहीं होती यह DRAM Ram  से महंगा आता है।

Characteristic of SRAM

  • इस रण में आपको यह फायदा देखने को मिलता है कि यह काफी लंबे समय तक चलती है जिसमें आपको बार-बार खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
  • इसको बार-बार Refresh करने की जरूरत नहीं होती है एक बार भी यह सब कुछ कर देता है।
  • यह DRAM की तुलना में काफी ज्यादा तेज और महंगा होता है।
  • इस Ram को Cache Memory के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
  • इस Ram में Size आपको काफी ज्यादा देखने को मिलती है और यह दूसरों के मुकाबले ज्यादा महंगी भी होती है और इसे चलाने के लिए ज्यादा Power की भी आवश्यकता पड़ती है।

2.  Dynamic Ram क्या है

इस Ram को DRAM के नाम से भी जाना जाता है यह Ram  SRAM से पूरी तरह से Opposite होती है इस Ram  में आपको बार-बार रिफ्रेश करने की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि अगर आपने ऐसा नहीं किया तो इस Ram में जितने भी डाटा पहले से हैं वह खत्म हो सकते हैं है इसलिए इसे बार-बार Refresh करना पड़ता है और ऐसा तभी संभव होता है जब इस मेमोरी को एक Refresh Circuit के साथ जोड़ सकें। आमतौर पर DRAM एक Capacitor और और एक Transistor से बना होता है।

Characteristic of DRAM

  • इस वाले Ram मैं यह परेशानी आती है कि यह बहुत कम दिनों तक चलती है जिसे बार-बार खरीदना पड़ता है और इसमें बहुत पैसा खर्च होता है।
  • इस वाले Ram में आपको बार-बार इसे Refresh करने की आवश्यकता पड़ती है।
  • यह Ram काफी धीमी चलती है।
  • इस Ram को Cache Memory के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
  • इस वाले Ram की Size काफी कम होती है और यह दूसरों Ram से सस्ती भी होती है और इसे चलाने के लिए बहुत कम Power की आवश्यकता पड़ती है।

RAM के प्रोयोग क्या-क्या है

Ram क्या है इसके बारे में तो मैंने आपको बता दिया लेकिन क्या आपको पता है कि Ram के प्रयोग क्या-क्या होते हैं हम सभी जानते हैं कि अगर कंप्यूटर में Ram  नहीं होगा तो वह कंप्यूटर बंद हो जाएगा उसे चलाने के लिए Ram  की आवश्यकता पड़ती है लेकिन Ram  का काम और भी कई तरीके से होता है इसके बारे में मैं आपको एक-एक करके बताने वाला हूं।

  • Ram का मुख्य कार्य कंप्यूटर में Memory के तौर पर होता है अगर कंप्यूटर को चलाना है तो आपको उसमें Ram की आवश्यकता पड़ेगी Ram का यह बहुत ही मुख्य कार्य होता है।
  • Ram के और भी कार्य होते हैं जैसे कि Ram का काम CPU को Data और Instruction देने का काम करता है।
  • Ram का काम कंप्यूटर को अच्छे से और एकदम Fast काम करने के लिए उपयोग किया जाता है।
  • Ram का मुख्य कार्य यह भी होता है कि कंप्यूटर में जितने भी Data, Program और Instruction है उन सब को अच्छे से कार्य करने की अनुमति हो और कंप्यूटर में किसी भी तरीके से कोई भी बाधा ना आए।
  • Ram के सबसे मुख्य कार्य होते हैं कि अगर आपके कंप्यूटर में रैम है तो ही आपका कंप्यूटर अच्छे से चल सकता है क्योंकि कंप्यूटर Open होने के लिए भी Ram की आवश्यकता पड़ती है।

RAM कंप्यूटर में कैसे काम करता है

Ram के प्रयोग क्या क्या होते हैं इसके बारे में तो मैंने आपको बताया अब मैं आपको बताता हूं कि Ram  कैसे काम करता है हम सभी जानते हैं कि कंप्यूटर को चलाने के लिए Ram  की आवश्यकता पड़ती है लेकिन आखिरकार Ram  काम कैसे करता है तो दोस्तों स्मार्टफोंस में कंप्यूटर में इन सब में Ram  इसलिए दिया जाता है ताकि आपके सिस्टम एकदम अच्छे से Fast काम कर सके।

हम जब अपने स्मार्टफोन में या फिर कंप्यूटर में फोटोस, वीडियोस या फिर किसी भी तरीके की Files को Download करते हैं तो वह हमारे फोन के External या फिर Internal Storage मैं जाकर डाउनलोड हो जाता है लेकिन जब इन सारे डाक्यूमेंट्स का इस्तेमाल किया जाता है तो वह सीता Ram  में जाकर Load हो जाता है। आमतौर पर Ram की स्पीड काफी ज्यादा होती है जिसकी वजह से सारे एप्लीकेशंस तेजी से काम करते हैं।

Ram से Data Sets के तौर पर CPU मैं भेजा जाता है जिसके बाद सारा Function Process मैं जाता है और यह अच्छे से काम करता है लेकिन उसी तरह अगर कम क्षमता वाला रैम मोबाइल खरीदते हैं या फिर कंप्यूटर को खरीदते हैं और उसमें क्षमता से ज्यादा एप्लीकेशन जा फिर Documents से हो जाता है तब जाकर मोबाइल धीमा काम करना शुरू हो जाता है और कभी कभी तो मोबाइल कंप्यूटर Hang भी हो जाता है।

इसी वजह से लोग कहते हैं कि अगर आपको अपने कंप्यूटर या फिर मोबाइल को अच्छे से काम करना है उससे तेजी से काम करवाना है तो High Capacity वाले Ram लेनी चाहिए और यह काफी हद तक सही भी है अगर आपके मोबाइल में या फिर कंप्यूटर में Ram  की मात्रा अच्छी होगी तो आपका फोन कभी भी दिमाग काम नहीं करेगा जिसके वजह से आपका फोन भी हैंग नहीं होगा। RAM की Capacity को MB, GB और Speed को MHz, GHz में नपा जाता है।

RAM की विशेषताएं – Features of RAM

Ram  के ऐसे कई सारी विशेषताएं भी है जिसके बारे में आपको जानकारी होना बहुत जरूरी है तो चलिए मैं आपको एक-एक करके वह सारे विशेषताएं के बारे में बताऊंगा जैसे कि आपको Ram  के बारे में और अधिक जानकारी मिलेगी।

  • Ram किसी अन्य Storage Device की तुलना में काफी ज्यादा Speed होता है।
  • Ram को एक तरीके से Volatile Memory के नाम से भी बोला जाता है क्योंकि यह बिल्कुल स्थाई मेमोरी की तरह होता है।
  • RAM को आमतौर पर कंप्यूटर में Primary Memory या फिर Secondary Memory के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।
  • Ram को बनाने में काफी पैसे खर्च होते हैं और मेहनत भी काफी ज्यादा लगता है इसीलिए रैम मेमोरी की तुलना में काफी ज्यादा महंगा आता है।
  • RAM का इस्तेमाल CPU के अंदर क्या जाता है इसलिए Ram CPU से Direct Access होता है।
  • RAM के बिना कंप्यूटर चलाना या फिर स्मार्टफोन चलाना बिल्कुल भी नामुमकिन है क्योंकि अगर आपके फोन में या कंप्यूटर में Ram नहीं है तो आपका डिवाइस शुरू भी नहीं होगा तो Ram  डिवाइस को चलाने के लिए बहुत जरूरी होता है।

FAQs

रैम क्या है और इसका उपयोग लिखिए?

Ram एक तरीके का Memory की तरह होता है और यह मेमोरी की तरह ही काम करता है यह हमारे स्मार्टफोन में और कंप्यूटर में लगा होता है जिसकी वजह से हमारा डिवाइस काफी अच्छे से उपयोग होता है।

रैम के कितने प्रकार कितने होते हैं?

Ram के दो प्रकार होते हैं SRAM और DRAM

Ram  का फुल फॉर्म क्या होता है?

Ram का फुल फॉर्म होता है Random Access Memory

Ram  का उपयोग कैसे किया जाता है?

Ram  का उपयोग आमतौर पर सिटी के अंदर किया जाता है रैम में काफी ज्यादा गति होती है जिसकी वजह हमारा कंप्यूटर टीवी से काम करते हैं।

Conclusion

Ram Kya है, इसके प्रकार और इसके प्रयोग क्या-क्या है। मुझे पूरी उम्मीद है कि मैंने आपके इस सवाल का जवाब हमारे इस आर्टिकल में अच्छे से दे दिया है अगर आपका भी यह सवाल था तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ कर अच्छे से इस सवाल का जवाब पा सकते हैं Ram  कंप्यूटर का और मोबाइल फोन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है जिसके बिना कोई भी डिवाइस को चलाना मुमकिन नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here