IRCTC Kya Hai: IRCTC का मतलब है-Indian Railway Catering And Tourism Corporation और हिन्दी मे अर्थ है- भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम। आईआरसीटीसी भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी है, जो भारतीय रेलवे के ऑनलाइन खानपान, पर्यटन और टिकट संचालन का प्रबंधन करती है। आईआरसीटीसी को भारत सरकार के द्वारा ही संचालित किया जाता है।27 सितंबर 1999 को आईआरसीटीसी की स्थापना हुई।
जब भी हमें किसी जगह जाना हो तो हम चार तरह से सफर कर सकते हैं- रेलवे(railway), एयरवे(air way),वाॅटर वे(water way)और रोडवे (road way) से।भारतीय रेलवे सबसे अच्छा, सुविधाजनक व किफायती सफर है। हर कोई रेलवे से एक जगह से दूसरी जगह जाना पसंद करता है।
लॉर्ड डलहौजी को भारतीय रेलवे के जनक के रूप में जाना जाता है। भारतीय रेलवे की स्थापना 16 अप्रैल 1853 को हुई।भारतीय रेलवे ने हमारे सफर को और आसान करने हेतु IRCTC की वेबसाइट बनाई।इस वेबसाइट द्वारा हम मोबाइल के माध्यम से आनलाईन टिकट बुकिंग, टिकट कैंसिल, ट्रेनो के बारे मे जानकारी आदि ले सकते है। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होता है।
पर कितने लोगों को आईआरसीटीसी के बारे में जानकारी ही नहीं है,जिसकी वजह से उन्हें लंबी लाइन में खड़े रहना पड़ता हैं,ट्रेनों के लिए इंतजार करना पड़ता है आदि असुविधाएं होती है। क्यों ना… आज सभी को आइआरसीटीसी के बारे में संपूर्ण जानकारी दी जाए, जिससे लोगों को रेलवे सफर में बहुत आसानी होगी।आइए विस्तार से जानते है IRCTC के बारे मे।
IRCTC क्या है:
IRCTC भारतीय रेलवे की एक शाखा है। जिसका काम भारतीय रेलवे के यात्रियों के लिए कैंटीन, पर्यटन और आनलाईन टिकट बुकिंग का काम संचालित करना है।
आजकल हर क्षेत्र, कंपनी अपने ग्राहकों को ऑनलाइन सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। उसी तरह भारतीय रेलवे भी अपने ग्राहकों की सुविधा,मेहनत और समय बचाने के लिए ऑनलाइन टिकट उपलब्ध करवा रही है।IRCTC दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा आनलाईन टिकट बुक करने का प्लेटफार्म है जो भारत सरकार द्वारा संचालित है।आईआरसीटीसी के द्वारा हम घर बैठे ही Online Ticket Booking सेवा का लाभ उठा सकते है।
भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा अपने यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए आईआरसीटीसी की आनलाईन टिकट बुकिंग वेबसाइट/ एप्लीकेशन का इजाद किया है। जिससे आप घर बैठे ही ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। इससे आपका समय बचेगा, लंबी कतार में खड़े होने से बचेंगे और ट्रेनों और टिकट की पूरी जानकारी मिलेगी। यह भारतीय रेलवे की ई-टिकट की सेवा है। जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति, कहीं से भी, कभी भी, ऑनलाइन टिकट बुक या कैंसिल कर सकता है।
IRCTC पर अकाउंट कैसे बनाए:
भारतीय रेलवे द्वारा दी जा रही आनलाईन टिकट बुकिंग सुविधा को हम सब भी लेना चाहते हैं।पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने के लिए आईआरसीटीसी की आईडी होना जरूरी है।IRCTC पर New Login या User ID कैसे बनाए इसकी पूरी जानकारी स्टेप्स बाय स्टेप्स दे रहे है।
स्टेप 1: आईआरसीटीसी की वेबसाइट खोले:
IRCTC पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको IRCTC की अधिकारिक वेबसाइट ‘www.irctc.co.in’ को अपने कंप्यूटर या मोबाइल के ब्राउज़र में जाकर ओपन करना है।
▪️ अब Register के ऑप्शन पर क्लिक करना है:
वेबसाइट ओपन होने के बाद Register के आप्शन पर क्लिक करना है।
Register पर क्लिक करते ही एक पेज खुलेगा जिसमे तीन सेक्शन होंगे:
Basic Details(सामान्य जानकारी)
Personal Details(पर्सनल जानकारी)
Residential Address(निवास स्थान)
बहुत सारे लोगों को किस कॉलम में क्या भरना है, समझ नहीं आता है। हम आगे के स्टेप्स में बेसिक डिटेल्स में आपको क्या ऑप्शन आएंगे और उसमे क्या भरना है इसकी पूरी जानकारी दे रहे हैं।
Basic Details:
बेसिक डीटेल्स में आने वाले काॅलम इसप्रकार है।
????User id:
इस कॉलम में आपको अपना यूजर आईडी डालना है, जिससे आप अपने आई आर सीटीसी अकाउंट में लॉगिन(Login) कर सकते हैं।यूज़र आईडी 3 से 10 कैरेक्टर के बीच होना चाहिए।
????पासवर्ड:
यूजर आईडी के बाद आपको पासवर्ड डालना होगा, जिससे आपका अकाउंट सुरक्षित रहे और कोई अन्य लॉगिन नहीं कर सके। पासवर्ड कम से कम 8 और अधिकतम 15 कैरेक्टर का होना चाहिए। पासवर्ड में अक्षर के साथ-साथ अंको का भी इस्तेमाल होना चाहिए।
????कन्फर्म पासवर्ड:
ऊपर सेट किए हुए पासवर्ड को वापस इस कॉलम में लिखकर कंफर्म कर देवें।
????सिक्योरिटी प्रश्न:
एक छोटा सा प्रश्न या वाक्य जो आपके मुंह पर बार-बार आता है वह लिख दे ताकि कभी आप पासवर्ड भूल जाए तो यह वाक्य लिखकर आपका अकाउंट फिर से रिकवर हो सकता है।
????सिक्योरिटी जवाब:
इस कॉलम में आप सिक्योरिटी प्रश्न में पूछे गए सवाल का जवाब डालें। अकाउंट रिकवर या जांच करते समय आपको यह जवाब देना होगा।
????भाषा का चयन:
इस कॉलम में आपको अच्छे से आने वाली या सुविधाजनक भाषा का चयन कर सकते हैं।
▪️अब पर्सनल डिटेल्स भरे:
????नाम:
फर्स्ट(first) नेम में अपना नाम भरे, मिडल(middle) नेम में पति या पिता का नाम, लास्ट(last) नेम में आपका सरनेम(surname) भरे।
????लिंग चुने:
आप पुरुष है तो Male पर क्लिक करें और आप महिला हैं तो Female पर क्लिक करें।
????Martial status:
इस कॉलम में आप विवाहित है तो Married पर क्लिक करें और अविवाहित हैं तो Unmarried (अनमैरिड) पर क्लिक करें।
????जन्म तारीख:
अपनी जन्म तारीख सही भरे।
????Occupation:
आप जो काम करते है उसकी जानकारी दे।
???? ईमेल आईडी:
अपनी सही ईमेल आईडी लिखे,इसके द्वारा भी अकाउंट वेरीफाई किया जाएगा।
????मोबाइल नंबर:
आपके द्वारा इस्तेमाल होने वाला मोबाइल नंबर ही भरे।क्योकि इससे वेरिफाई भी होगा और एसएमएस भी आऐंगे।
Residential Address:
इस कॉलम मे आपको अपने घर का पूरा पत्ता लिखना होता है।
????पिनकोड:
यहा पर आपके एरिया का यानि पोस्ट ऑफिस का पिनकोड भरना होता है।
????राज्य:
आप जिस राज्य मे रहते है उसे सिलेक्ट करना है।
????शहर का नाम:
आपके शहर का नाम सिलेक्ट करके क्लिक करें।
????पोस्ट ऑफिस:
यहां पर आपके डाकघर का नाम चुन ले।
????फोन नंबर:
इस कॉलम मे अपने मोबाइल नंबर भरे।
????Copy Residence to office Address – इसमें yes पर click करें।
????अब आपको नीचे captcha code देख कर हूबहू लिखना है।
बस अब अंत में आपको Submit पर क्लिक करके फार्म को रजिस्टर्ड करना है।
स्टेप 2:
- फॉर्म submit करने के बाद एक dialogue box आएगा, उसमे Agree पर click करे।
- इसके बाद अगला पेज खुलेगा जिसमे बताया जाएगा की आपका अकाउंट successfuly बन चूका है।
- अब यहाँ से आपको login पेज पर जाना है और अपने user id और password की मदद से login कर लेना है।
- इसके बाद का जो process है वो है Account Verification का, जिसमे आपके दिए गए मोबाइल नंबर और Email Address से आपके account को verify किया जायेगा। तब जाकर registration process पूरा होगा।
- आपके मोबाइल नंबर और Email ID दोनों पर IRCTC का message आएगा, जिसमे 6 digit का OTP मिलेगा।
- पहले आप mobile में मिले OTP को डालकर Mobile Number verify करें। उसके बाद Email ID में मिले OTP से Email ID को verify करें।
- वेरीफाई करने के बाद एक window दिखाई देगा,जिसका मतलब है- आपने successfully registration और confirmation पूरा कर लिया है, और आप Ticket book करना शुरू कर सकते हैं। इसके लिए अब आप login page को ओपन करें।
यह भी पढ़ें: Metaverse क्या है? यह कैसे काम करता है?
टिकट कैसे बुक करें:
- अकाउंट बनाने के बाद टिकट बुक करना भी आना चाहिए। इसलिए नीचे हम टिकट कैसे बुक करना है, उसकी सारी जानकारी दे रहे हैं।
- सबसे पहले आपको यूजर आईडी और पासवर्ड लिखना होता है। फिर Captcha code को ठीक वैसे ही भरना होता है।फिर Sign in बटन पर क्लिक कर ले।
- आपको सफर के अनुसार जानकारी भरकर टिकट बुक करने के प्रोसेस को आगे बढाना है।
- फार्म मे आपको From To Station की जानकारी भरनी है यानि आप कहाँ से कहाँ तक सफर करना चाहते हैं, उन स्टेशनों के नाम डालें।
- इसके बाद सफर किस Date को करनी है वो दिए हुए केलिन्डर से चुन लें।
- इसके बाद आपको ये बताना है की आप किस class की ticket बुक करना चाहते हैं। AC, Sleeper जो भी चुनना है वो चुन लें।
- अब आपको Find Trains में क्लिक करना है।जितनी भी Trains उन stations के बीच चलती हैं उन सभी की जानकारी आपके सामने आ जाएगी। और किस class में कितनी seat available है, किसमे कितना waiting है ये सब भी देखने को मिल जाएगा।
- अगर आपको टिकट उपलब्ध मिल जाती है तो उसमे जाकर आपको Book now पर क्लिक कर लेना है।
- उसके बाद जिसे भी यात्रा करनी है उनकी सारी जानकारी भरनी है जैसे नाम, उम्र इत्यादि।
- इसके बाद अपनी सुविधा के पेमेंट मोड जैसे Debit/Credit card , Paytm wallet, UPI, Internet banking का इस्तेमाल कर के Ticket आसानी से बुक कर सकते हैं।
- आपका सफलता पूर्वक payment है जाता हैं तो आपके मोबाइल नंबर और email id पर आपको ticket message के रूप में मिल जायेगा। जिसका इस्तेमाल आप सफर करने के दौरान टिकट प्रूफ के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
हमें कुछ ना कुछ कारण से घर से बाहर सफर करना ही पड़ता है और जब टिकट बुकिंग की व्यवस्था अगर हमारे हाथ में हो तो सफर करना और आसान हो जाता है। जब चाहे टिकट और ट्रेन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और सुविधा अनुसार सफर कर सकते हैं।
तो दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में आईआरसीटीसी क्या है व इस पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं व टिकट कैसे बुक करें सब की जानकारी स्टेप बाय स्टेप में दी है। आपको यह सब समझने में आसानी और सफर करते समय काफी सुविधा होगी। आप भी आईआरसीटीसी पर अपना अकाउंट बनाएं और इस सुविधा का लाभ उठाएं। इस आसान और सरल प्रोसेस को अपने दोस्तों एवं परिवार के साथ आवश्यक शेयर करें। धन्यवाद!!!