हेलो दोस्तों! स्वागत है आपका आज इस समय आर्टिकल में आज मैं आपको इस आर्टिकल में Xerox Machine क्या है और कैसे काम करता है इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं तो अगर आप ज़ेरॉक्स मशीन के बारे में जानकारी जानते हैं तो अच्छी बात है अगर आपको नहीं पता है तो आज यह आर्टिकल आपके बड़े काम का होने वाला है।
इसलिए इस आर्टिकल को आप पूरा अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको जेरॉक्स मशीन के बारे में ढेर सारी जानकारी बताऊंगा और मुझे पूरा यकीन है कि आपको यह सारी जानकारी पसंद आएंगे। क्रॉक्स मशीन सभी को पता होता है जेरॉक्स मशीन का प्रयोग हम सभी ने अपने जीवन में कभी ना कभी जरूर किया होता है जब भी हम किसी Shop पर जाकर फोटोकॉपी करवाते हैं उसे ही जेरॉक्स मशीन कहते हैं।
एक ऐसा डॉक्यूमेंट जो कि Computer Screen से निकल कर सीधा एक कोरा कागज पर प्रिंट होकर निकलता है वह सारे काम जरा उस मशीन का होता है जेरॉक्स मशीन आज के जमाने में हर एक सेक्टर में बहुत काम आता है जैसे कि बिजनेस सेक्टर में जरा उस मशीन का बहुत काम आता है एजुकेशन सेक्टर में जेरॉक्स मशीन को बहुत काम आता है और भी ऐसे कई सारे सेक्टर है जहां पर जरा उस मशीन की जरूरत पड़ती है।
अगर जरा उस मशीन ना हो तो हमारा ढेर सारा समय बर्बाद हो सकता है क्योंकि आजकल बहुत सारी चीजें डिजिटल हो चुकी है और टेक्नोलॉजी ने बहुत ज्यादा बदलाव कर लिया है इसलिए जेरॉक्स मशीन का होना बहुत जरूरी माना जाता है क्योंकि इस मशीन के मदद से कुछ ही सेकंड में आप बहुत ही आसानी से कई सारे डॉक्यूमेंट तैयार कर सकते हैं। चलिए मैं आपको ज़ेरॉक्स मशीन के बारे में और जानकारी देता हूं।
जेरॉक्स मशीन क्या होता है? What is Xerox Machine in Hindi
Xerox Machine एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होता है जिसमें कि हम कंप्यूटर स्क्रीन से कोई भी डॉक्यूमेंट को सीधा कॉपी करके निकाल सकते हैं सबसे पहले हम जानते हैं कि Xerox शब्द कहां से आया है तो मैं आपको बता दूं जेरॉक्स मशीन को लोग टेक्नोलॉजी के भाषा में Xerography के नाम से भी जानते हैं कि एक ऐसा टेक्नोलॉजी होता है जिसके इस्तेमाल करके हम तस्वीरों को और डाक्यूमेंट्स को हूबहू एक कागज पर कुछ सेकंड में निकाल सकते हैं।
इस मशीन के द्वारा हम ड्रैगन या फिर कागज पर लिखे शब्दों को हूबहू नकल करके निकाल सकते हैं दिखने में तो यह बहुत ही साधारण मशीन लगता है लेकिन इसके मदद से हम अपने ढेर सारे काम को कर सकते हैं और अपना समय बचा सकते हैं। ज़ेरॉक्स मशीन की भी कई तरह के प्रकार होते हैं इसके बारे में हम आ कर बात करेंगे। सेक्स मशीन देखने में काफी बड़ा होता है लेकिन यह अपना काम उतनी ही आसानी से और जल्दी करता है।
जेरॉक्स मशीन एक तरीके का इलेक्ट्रॉनिक मशीन होता है तो उसे चलाने के लिए हमें सिर्फ बिजली की जरूरत पड़ती है सिर्फ बिजली की मदद से ही ज़ेरॉक्स मशीन चल सकता है आपने देखा होगा जब भी किसी फोटोकॉपी की दुकान में बिजली नहीं होती है तो जेरॉक्स मशीन काम नहीं करता है इसलिए बिजली का होना उतना ही जरूरी है और ज़ेरॉक्स मशीन को चलाना बहुत ही ज्यादा आसान होता है उसमें 1 या 2 बटन को दबाना होता है और आपके डॉक्यूमेंट को हूबहू नकल करके कुछ ही सेकंड में निकाल दिया जाता है।
जेरॉक्स मशीन का आविष्कार किसने किया था?
जेरोक्स मशीन क्या है इसके बारे में मैंने आपको बता दिया है अब आपके मन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिरकार जेरॉक्स मशीन का आविष्कार कब और किसने किया था तो इसका जवाब बहुत ही आसान है क्योंकि जेरोक्स मशीन का आविष्कार तकरीबन 1938 के दशक में किया गया था और जेरॉक्स मशीन को बनाने वाले “Chester Carlson” नामक एक व्यक्ति थे जिन्होंने जेरॉक्स मशीन को 22 Oct साल 1938 को बनाया था।
जेरॉक्स मशीन कैसे काम करता है?
जेरॉक्स मशीन कैसे काम करता है आपने कभी ना कभी जरा उस मशीन का इस्तेमाल किया होगा या फिर आप किसी दुकान में गए होंगे और वहां से आपने किसी भी डॉक्यूमेंट को कॉपी करवाया होगा। आप सोचते होंगे कि आखिरकार जेरॉक्स मशीन कैसे काम करता है तो जैसे कि मैंने आपको बताया टेक्नोलॉजी के भाषा में जेरॉक्स मशीन को Xerography के नाम से जानते हैं तो यह सिर्फ एक तरह की तकलीफ होती है जो असल में काफी Basic होती है।
असल में होता यह है कि मशीन में सबसे ऊपर एक गिलास बनाया जाता है ताकि हम वहां पर अपने डॉक्यूमेंट को कॉपी कर सके और उस पर जिस भी डॉक्यूमेंट की कॉपी करनी होती है उस डॉक्यूमेंट को हम उस क्लास के ऊपर रख देते हैं फिर नीचे से एक लाइट आती है और उस डॉक्यूमेंट को पूरी तरह से स्कैन करती है जैसा कि हमने देखा है और वह कागज के ऊपर रिफ्लेक्ट होकर नीचे एक ड्रम होता है उस पर जाती है।
अब ड्रम सिर्फ उन्हीं पाठ को अच्छी तरीके से स्कैन करता है जिसके अंदर कुछ लिखा होता है लाइट के साथ-साथ नीचे से ड्रम भी घूमना स्टार्ट होता है और कागज पर लिखे शब्दों को पूरी तरह से वह कॉपी करता है और शब्द का पूरा पैटर्न ड्रम पर तैयार करता है। दोस्तों इसके बाद मशीन में 129 लगाया जाता है इस टोनर की मदद से प्रिंट के लिए पाउडर भरा जाता है।
और इसी तरह कागज पर लिखे शब्द ट्रंपर अच्छी तरीके से छप जाते हैं जब सादा कागज जेरॉक्स मशीन म्यूजिक जाता है तो ड्रम से इन कागज पर चिपक जाता है यहां हिट की मदद से इनको कागज पर परमानेंट चिपकाने का काम होता है और इसके बाद प्रिंट होकर हम उस कागज को बाहर निकलते हुए देखते हैं। यह सुनने में तो कितना ज्यादा प्रोसेस लग रहा है लेकिन दोस्तों ऐसा कुछ भी नहीं होता है यह सारा प्रोसेस कुछ ही सेकंड में पूरा हो जाता है और आपका डाक्यूमेंट्स बाहर निकल आता है।
जेरॉक्स मशीन के प्रकार – Types of Xerox Machine in Hindi
सरस मशीन कैसे काम करता है इसके बारे में हमने अच्छी तरीके से जानकारी प्राप्त कर ली अब मैं आपको बताता हूं कि जेरॉक्स मशीन के कितने प्रकार होते हैं क्योंकि इस विषय में भी आपको जानकारी लेना बहुत जरूरी है तो ज़ेरॉक्स मशीन के दो प्रकार होते हैं जो कि कुछ इस तरह है –
- Analog Xerox Machine
- Digital Xerox Machine
Analog Xerox Machine
ईस्ट तरह की मशीन में पहले हाई पावर लाइट बल्ब लगाया जाता था और उसके द्वारा स्कैन किया जाता था और उस light-reflection के द्वारा कागज की इमेज को दोनों की मदद से ड्रम पर एक पाटन तैयार किया जाता था इसके बाद धर्म पर बने पैटर्न को कागज पर हुबहू प्रिंट करने का काम किया जाता था और इसके बाद भारी Heat की मदद से इसे कागज पर पामायण तरीके से चिपका दिया जाता था जो हम अपने डॉक्यूमेंट को हूबहू के कागज पर ज़ेरॉक्स करवाने के बाद देखते हैं।
Digital Xerox Machine
डिजिटल जेरॉक्स मशीन में अलग तरीके का सेंसर लगाया होता है जिसके इस्तेमाल से हम कागज का फोटोकॉपी निकाल पाते हैं और जिसे आप स्कूल भी कर सकते हैं इस तरह के मशीन में सबसे पहले डॉक्यूमेंट को स्कैन किया जाता है और उसके बाद उनका प्रिंट निकाला जाता है। इसमें फोटो कॉपी की ब्राइटनेस और आउटपुट की साइज को भी कंट्रोल किया जा सकता है आजकल बाजार में इस तरह की मशीन आपको बहुत ज्यादा देखने को मिल सकती है क्योंकि डिजिटल जेरॉक्स मशीन साइज में काफी छोटे होते हैं जिसकी मदद से इसे कैरी करना बहुत ही ज्यादा आसान हो जाता है।
ज़ेरॉक्स मशीन के फायदे – Benefits of Xerox Machine
जेरॉक्स मशीन के फायदे भी हमें कई सारे देखने को मिलते हैं जो कि दूसरे मशीन से इस मशीन को बेहतर बनाता है मैं आपको एक एक करके जरा उस मशीन के सारे फायदे के बारे में बताऊंगा ताकि आप को भी जरा उस मशीन के फायदे के बारे में जानकारी हो तो आइए जानते हैं।
- जेरॉक्स मशीन का सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि आप जरा उस मशीन की मदद से एक ही समय में 1 से ज्यादा फोटोकॉपी निकाल सकते हैं और आप प्रिंटेड डॉक्यूमेंट की जितनी चाहे उतनी कॉपी एक ही समय में निकाल सकते हैं जिसकी मदद से हमारा काफी समय बचता है और हम कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा कॉपी निकाल पाते हैं।
- ज़ेरॉक्स मशीन का दूसरा फायदा यह है की जेरोक्स मशीन से फोटो कॉपी करने की लागत भी काफी साधक कम होती है पहले के जमाने में जब चरस मशीन का इस्तेमाल किया जाता था तब 50 पैसे से हम एक कॉपी प्रिंट करवा सकते थे लेकिन धीरे-धीरे समय बदलता गया और इस टेक्नोलॉजी में थोड़ी लागत बढ़ गई इसकी वजह से आज के समय ₹1 में हम फोटो कॉपी करवा सकते हैं जो कि इतनी ज्यादा भी लागत नहीं है।
- जेरॉक्स मशीन का तीसरा फायदा यह है कि यह बहुत ही तेजी से काम करता है सिर्फ मशीन से कॉपी करने में बहुत कम समय लगता है और यह बड़ी ही तेजी से ज्यादा से ज्यादा फोटो कॉपी आपको एक ही समय में निकाल कर दे सकता है और इसके अलावा इसके कागज की क्वालिटी भी काफी तथा बेहतर होती है।
- जेरॉक्स मशीन से कॉपी निकालने के लिए आपको ज्यादा जगह की भी जरूरत नहीं पड़ती है पहले की जमाने में जब जेरॉक्स मशीन को बनाया गया था तब उस समय जेरॉक्स मशीन बड़ी बड़ी साइज में आती थी लेकिन टेक्नोलॉजी में बदलाव होने के कारण अब ज़ेरॉक्स मशीन की साइज काफी छोटी हो गई है जिसकी वजह से आप इसे किसी भी टेबल पर बड़े ही आसानी से रख सकते हैं।
FAQs
जेरॉक्स मशीन का आविष्कार किसने किया था?
ज़ेरॉक्स मशीन का आविष्कार Chester Carlson नामक व्यक्ति ने किया था।
जेरोक्स मशीन का आविष्कार कब हुआ था?
जेरॉक्स मशीन का आविष्कार 22 अक्टूबर 1938 को हुआ था।
ज़ेरॉक्स मशीन से हम क्या समझते हैं?
जेरॉक्स मशीन एक तरीके का मशीन होता है उसकी मदद से हम एक ही समय में जितनी चाहे उतनी फोटो कॉपी निकाल सकते हैं फोटो कॉपी का मतलब यह होता है कि हम किसी भी डॉक्यूमेंट का हूबहू नकल किसी कागज पर लिख निकाल सके उसे हम लोग जेरोक्स मशीन के नाम से जानते हैं।
Conclusion
तो दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में Xerox Machine क्या है और कैसे काम करता है इसके बारे में जानकारी हासिल की मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको मेरा याद कर पसंद आया होगा और आज आपने इस आर्टिका के माध्यम से आज कुछ नया जरूर सीखा होगा अगर आप ऐसे आर्टिकल पढ़ने के शौकीन हैं तो आप हमारे वेबसाइट पर आ सकते हैं हम रोजाना ऐसी Informative Article Post करते हैं जिससे कि आप हमेशा कुछ नया सीखने रहे धन्यवाद।