Whatsapp क्या है जीबी व्हाटसएप कैसे डाउनलोड करे?

1
GB Whatsap kya hai
Advertisements
Advertisements
Advertisements
The Ultimate Managed Hosting Platform

दोस्तों आजकल स्मार्ट फोन का जमाना चल रहा है जिसमे हमारे पास कई फंक्शन होते है. स्मार्ट फोन को और ज्यादा स्मार्ट बनाते है उसके app जिसमे से एक है whatsapp. लेकिन क्या आप जानते है whatsapp का एक लेटेस्ट वर्जन भी आ चूका है इसका नाम है official Whatsapp.

आप लोगो में से काफी लोग official Whatsapp के बारे में जानते होंगे लेकिन बहुत सारे ऐसे भी लोग है जिन्हें official Whatsapp के बारे में कोई जानकारी नही है. तो आज के इस लेख में हम आपको बतायेंगे official Whatsapp क्या है और official Whatsapp को कैसे डाउनलोड करे.

official Whatsapp आपको ऐसी कई सुविधाएं देता है जिनके बारे में आपने आज से पहले सूना नही होगा. तो अगर आप अपने पुराने whatsapp को चला चलाकर अब थक चुके है और इससे बेहतर कुछ चलाना चाहते है तो official Whatsapp आपके लिए एकदम परफेक्ट रहने वाला है. आइये जानते है क्या है official Whatsapp ?

official Whatsapp क्या है?

official Whatsapp है तो पूरा whatsapp की ही तरह लेकिन इसमें आपको whatsapp से हटकर कुछ फीचर्स मिलते है जिसकी वजह से ज्यादातर लोग आज official Whatsapp चला रहे है. इसे आप ऐसे भी समझ सकते है कि official Whatsapp में ही हमारे ऑफिशियल whatsapp का अन ऑफिशियल वेरेंट है.

official Whatsapp को आज सबसे आसान और सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. हालांकि इसे आप अपने फोन के whatsapp की तरह गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नही कर सकते है. आप अगर official Whatsapp यूज करना चाहते है तो आप इसे crome / google से डाउनलोड कर सकते है. इसका प्रोसेस भी हम आपको नीचे बताने वाले है.

अब अगर आप सोच रहे है कि इस official Whatsapp में आपको कौन कौन से फंक्शन और फीचर्स मिलने वाले है तो हम आपको बता देते है इसके बारे में भी. official Whatsapp में आपको पहले वाले व्हाटसएप की तरह ही सारे फंक्शन मिलते है. हालांकि official Whatsapp में आपको कुछ नये एडिशनल फीचर्स भी मिलने वाले है.

इसके साथ ही official Whatsapp में आपको पहले जैसे ही चैटिंग, वोइस और विडियो कॉल जैसी सुविधाएं मिलने वाली है. आप इसके माध्यम से भी किसी को अपनी लोकेशन के साथ साथ फोटो, विडियो और फाइल्स शेयर कर सकते है. इसके अलावा आपको official Whatsapp में और क्या क्या मिलने वाला है आइये उसके बारे में भी .. और साथ में ये भी जानते है कैसे और कहाँ आप जीबी व्हाटसएप को डाउनलोड कर सकते है.

जीबी व्हाटसएप कैसे डाउनलोड करे ?

official Whatsapp को डाउनलोड करना बहुत आसान है हालांकि ये प्ले स्टोर जितनी आसानी से डाउनलोड नही किया जा सकता है. फिलहाल हम आपको official Whatsapp डाउनलोड करने का आसान तरीका यहाँ बताने वाले है. यहाँ हम आपको कुछ स्टेप बताने वाले है जिन्हें फॉलो करके आप अपने स्मार्ट फोन में official Whatsapp डाउनलोड कर सकते है. आइये शुरू करते है इन Steps को one by one …

• सबसे पहले आप मोबाइल या फिर लैपटॉप में crome browser में जाए.
• वहां आपको सर्च इंजन में official Whatsapp सर्च करे.
• आपके सामने एक पेज open होगा जिसमे आपको सबसे पहले वाले लिंक को ओपन कर लेना है.
• अगर आप समझ नही पा रहे कौन सा लिंक ओपन करना है तो वो भी हम आपको यहाँ बता देते है. official Whatsapp APK Play Store (Updated) March 2022 Anti Ban.
• इस यूआरएल को आपको ओपन करना है और फिर आपके सामने एक पेज open होगा
• पेज को स्क्रोल करे और आखिर में आपको रेड कलर में Play Store official Whatsapp app मिल जायेगा. जिसपर आपको क्लिक करना है.
• अब अगला पेज ओपन होने पर आपको स्क्रोल करके नीचे आना है और वहां आखिर में आपको 3 सर्वर मिलेंगे. जिसमे से आपको ग्रीन कलर वाले update official Whatsapp pro पर क्लिक करना है.
• क्लिक करते ही आपके सामने एक ऐड ओपन होगी जिसे आपको कट कर देना है. कट करते ही आपके सामने नीचे डाउनलोड फाइल का ऑप्शन आएगा जिसमे आपको ok कर देना है.
• आपका official Whatsapp डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा.
• इसके बाद आपको डिटेल वाले पर क्लिक करना है जहाँ आपको ओपन पर क्लिक करना है.
• क्लिक करने के बाद आपके सामने इनस्टॉल का ऑप्शन आ जाएगा.
• इनस्टॉल होने के बाद आपको उसे ओपन कर देना है.
• अपने मीडिया कांटेक्ट को allow कर दें.
• आपका official Whatsapp डाउनलोड हो चूका है और आप उसमे अपना मोबाइल नम्बर डालकर उसे चालु कर सकते है.
अगर आप official Whatsapp का इस्तेमाल करने वाले है तो आपको इसके फीचर्स के बारे में पता होना चाहिए.
• इसमें आपको सबसे पहला जो फीचर मिलने वाला है वो है ऑटो रिप्लाई का. इसमें आप किसी को भी ऑटो रिप्लाई कर सकते है.
• दूसरा फीचर official Whatsapp में आपको मिलेगा DND का जिसका इस्तेमाल आप तब कर सकते है जब आप फोन में कोई दुसरा app चला रहे हो कोई आपको whatsapp पर लगातार मेसेज करके परेशान करता है तो आप DND का उपयोग कर official Whatsapp के इंटरनेट कनेक्शन को बंद कर सकते है और बाद में उसे फिर से open कर सकते है.
• तीसरा सबसे कमाल का फीचर है ब्रोडकास्ट का जिसमे आप ग्रुप में ब्रोडकास्ट मैसेज भेज सकते है.
• अगला फीचर है फिल्टर संदेश का जिसका प्रयोग करके आप सामने वाले को फिल्टर को संदेश भेज सकते है .
• इसके साथ ही आपको इसमें एंटी रिवोक मैसेज फीचर भी मिलने वाला है.
• पुराने वाले व्हाटसएप की तुलना में आप official Whatsapp से कहीं ज्यादा साइज़ वाली विडियो और फोटो भी शेयर कर सकते है. आप एक साथ 90 से ज्यादा फोटो शेयर कर सकते है और 100mb का audio clip इससे आसानी से भेजा जा सकता है.
• वहीँ official Whatsapp में आपको कई सारी थीम का विकल्प भी मिलने वाला है.
• official Whatsapp की सबसे ख़ास बात ये है कि आप चाहे तो किसी का भी स्टेट्स डाउनलोड कर सकते है.
• इसमें आप अपने मनपसन्द फॉण्ट को भी चुन सकते है.
• official Whatsapp का एक कमाल का फीचर ये भी है कि जैसे ही कोई दूसरा व्यक्ति जो इसी ऐप का इस्तेमाल कर रहा है और आपके कांटेक्ट में उसका नम्बर सेव है. तो जब भी वह अपना व्हाटसएप DP चेंज करेगा आपको सीधा उसकी DP बदलने का नोटिफिकेशन भी आ जाएगा. इससे आपको पता चल जाएगा किसने अपनी DP बदल ली है. जबकि अभी वाले whatsapp में किसी की dp बदलती है तो हमे उसका पता नही चलता है.
• इसके अलावा भी official Whatsapp में कई सारे फीचर्स है लेकिन उनका पता हमे इसका इस्तेमाल करने पर धीरे धीरे चलता है.

क्या official Whatsapp सुरक्षित है ?

अब सबसे जरूरी सवाल यहाँ ये आता है क्या official Whatsapp चलाना हमारे लिए सुरक्षित है ? क्योंकि जब भी हम कोई नया app डाउनलोड करते है या उसके बारे में कहीं से सुनते है तो सबसे पहला ख्याल हमारे दिमाग में हमारी सुरक्षा को लेकर आता है. क्योंकि आजकल हर कोई अपनी प्राइवेसी का सबसे ज्यादा ध्यान रखता है.

तो फिर official Whatsapp पर ये सवाल सबसे पहले आना चाहिए क्योंकि यहाँ तो हमारी पूरी इन्फोर्मेशन दी गयी है और उसे कोई भी मिसयूज कर सकता है. तो आपके सवाल का जवाब क्या official Whatsapp सेफ है तो ये बिलकुल भी सेफ नही है. क्योंकि ये एक थर्ड पार्टी एप है इसलिए इसपर आप विशवास नही कर सकते है.

शुरुआत में तो आपको भले ही official Whatsapp काफी ज्यादा अच्छा लग सकता है लेकिन यहाँ आपका नम्बर भी बैन हो सकता है. इसकी वजह ये है जैसे ही WhatsApp को आपकी इस app के बारे में पता चलेगा तो वो आपका WhatsApp बैन कर देगा जिसके बाद आप कभी भी नॉर्मल व्हाटसएप नही यूज कर पाओगे. हां आप ये काम कर सकते है जब भी आप official Whatsapp डाउनकरे तो उसमे अपना ओरिजनल नम्बर न डालकर कोई दुसरा नम्बर डाल सकते है इससे आपका whatsapp नम्बर बैन भी नही होगा.

Also Read: Virtual Reality क्या है? यह कैसे काम करता है?

अब हम अपने नॉर्मल whatsapp को महीने में एक बार अपडेट करते है ठीक वैसे ही official Whatsapp को भी अपडेट करना पड़ता है. लेकिन व्हाटसएप को आप google play store और जाकर अपडेट करते है लेकिन इसे जब आपने वहां से डाउनलोड ही नही किया तो आप इसे वहां से अपडेट भी नही कर पाएंगे. आपको official Whatsapp को अपडेट करने के लिए फोन की settings में जाना होगा और वहां दिए गये update बटन पर क्लिक करना पड़ेगा. इसके बाद आपका official Whatsapp अपडेट हो जाएगा.

निष्कर्ष

समय के साथ साथ whatsapp में कई तरह के बदलाव किये जा रहे है जिसमे हमे कई नये फीचर देखने को मिल रहे है. अब व्हाटसएप के साथ साथ official Whatsapp भी लोग इस्तेमाल कर रहे है. जीबी व्हाटसएप डाउनलोड करना जितना आसान है उससे कहीं ज्यादा आसान इसका इस्तेमाल करना है.

इसलिए हम आपसे इतना कह सकते है कि official Whatsapp चलाने में आपको मजा आने वाला है. लेकिन हम आपसे यही कहेंगे कि आप अपना ही व्हाटसएप इस्तेमाल करे उसी में आपका ज्यादा फायदा है. फिलहाल उपर हमने आपको ये जानकारी दी है कि official Whatsapp क्या है official Whatsapp को कैसे डाउनलोड करे ? उम्मीद करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी official Whatsapp के बारे में जानकारी पसंद आई होगी.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here