iOS क्या है? और इसका इतिहास क्या है?

0
ios kya hai
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram ChannelJoin Now

हेलो दोस्तों! स्वागत है आपका आज के इस आर्टिकल में आज मैं आपको इस आर्टिकल में iOS क्या है और इसका इतिहास के बारे में जानकारी देने वाला हूं इसलिए आज का ही आजकल आपके लिए बड़ी ही काम का होने वाला है इस आर्टिकल को पूरा अंत जरूर पढ़ें यहां से आप आज बहुत कुछ जानकारी हासिल करके जाने वाले हैं।

अगर मैं उसको बहुत ही आसान भाषा में बताऊं तो iOS का मतलब एक Operating System होता है जिसके अंदर कई सारे ऑपरेटिंग सिस्टम आ जाता है जैसे कि Android, Windows, Apple जैसे डिवाइस काम करते हैं। एप्पल ने स्मार्टफोन की इंडस्ट्री में बहुत ही ज्यादा तहलका मचा रखा है हम सभी जानते हैं कि हर साल एप्पल अपने नए-नए iOS प्रोग्राम लॉन्च करते रहते हैं।

अगर मैं आपको पहले की बात बताऊं तो पहले Apple OS राधा प्रोग्राम को हैंडल नहीं कर पाता था लेकिन जब से iOS का प्रोग्राम आया है तब से एप्पल बहुत बड़े-बड़े प्रोग्राम को संभाल सकता है जिसकी वजह से एप्पल आज के समय का बहुत ही जबरदस्त मोबाइल कंपनी बन चुकी है। iOS एक Basic Form करता है जो की Apple के Mobile Platform के लिए बनाया गया है और उसे कंट्रोल करता है और उसके सभी Aspects को Apple के Hardware की।

वैसे तो iOS के कई सारे आपको Versions देखने को मिल जाएंगे इसके बारे में शायद ही आपको जानकारी होगी इसलिए मैंने सोचा क्यों ना इस पर एक अच्छा सा आर्टिकल तैयार किया जाए ताकि मैं आपको आर्टिकल के माध्यम से iOS क्या है और इसके इतिहास के बारे में काफी अच्छे से समझा सकूं तो आइए इसके बारे में और जानते हैं।

आईओएस क्या है – What is iOS in Hindi

iOS एक तरीके की ऑपरेटिंग सिस्टम होती है जो कि आमतौर पर Apple के Devices मैं चलता है और यह ऑपरेटिंग सिस्टम आजकल सभी मोबाइल फोंस और स्मार्टफोंस में चलना शुरू हो गया है और iOS Android और Windows की तरह ही एक ऑपरेटिंग सिस्टम होता है और iOS ऑपरेटिंग सिस्टम ही आईफोंस के सभी फोंस को बेहतर बनाने का काम करता है।

iOS पर Iphone, Ipad, Apple की Watch, आईपैड इत्यादि सभी डिवाइस Run की जाती है इसलिए वह बहुत ही अच्छा काम करती है उनमें जो भी ऑपरेटिंग सिस्टम पहले से मौजूद होता है उसे iOS ऑपरेट करता है बहुत सारे लोगों को iOS का पूरा नाम नहीं पता है तो दोस्तों मैं आपको बता दूं iOS को iPhone Operating System बोलते हैं और आज दुनिया भर में 1.4 बिलियन से भी ज्यादा डिवाइस iOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रही है।

यह दुनिया का सबसे ज्यादा चलने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड में से एक है जोकि Apple.Inc कंपनी के द्वारा बनाया गया है शुरुआती दौर में जब इस कंपनी के द्वारा iOS ऑपरेटिंग सिस्टम को बनाया गया था तब उस समय यह ऑपरेटिंग सिस्टम ज्यादा नहीं चलाता लेकिन धीरे-धीरे मार्केट में इस ऑपरेटिंग सिस्टम को सभी लोग बहुत ही ज्यादा पसंद करने लग गए और आज के समय एंड्रॉयड आपको हर एक फोन में देखने को मिल जाएगा।

यह एक ऑपरेटिंग सिस्टम का ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जो कि मोबाइल कंप्यूटर के जितने भी Basic Work और एप्लीकेशन होते हैं उन सभी को चलाने में कारगर साबित होता है एंड्राइड दुनियाभर में बहुत ज्यादा मशहूर है और इसकी डिमांड भी काफी ज्यादा है क्योंकि यह कैसा डिवाइस है जो कि बहुत ही शक्तिशाली डिवाइस है और लोगों को इस डिवाइस पर पूरा भरोसा है इसलिए मार्केट में एंड्रॉयड के अलावा कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम को खरीदना नहीं जाता है।

iOS का इतिहास – iOS History in Hindi

iOS ऑपरेटिंग सिस्टम के इतिहास के बारे में मैं आपको बताने वाला हूं दोस्तों iOS ऑपरेटिंग सिस्टम को बनाने वाले Steve Jobs थे जिन्होंने इस ऑपरेटिंग सिस्टम को साल 2007 में पहला आईफोन लॉन्च किया था जो कि iOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर जॉन करता था और इन्होंने इसका नाम iPhone OS X रखा था जो कि काफी अलग था। जब सभी लोग इस ऑपरेटिंग सिस्टम को पहली बार इस्तेमाल किया तब सभी लोगों को कुछ नया दिखा और एंड्रॉयड के ऑपरेटिंग सिस्टम बहुत ही Fast और Easy थे जिसकी वजह से सभी लोगों को यह सिस्टम बहुत पसंद आया।

इसके बाद स्टीव जॉब्स ने साल 2008 में इस ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम बदलकर iPhone OS रख दिया था क्योंकि इस ऑपरेटिंग सिस्टम को बनाने वाले स्टीव जॉब्स का मानना था कि अगर आप ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम बदलकर उसे नया बनाते रहोगे तो वह उतना ही अच्छा काम करेगा इसलिए इसके बाद साल 2011 में एप्पल ने इसे Re-Brand किया और इसका iOS नाम रख दिया।

आईओएस के फाउंडर स्टीव जॉब्स ने साल 2005 से ही एंड्रॉयड के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करना शुरू कर दिया था लेकिन उन्हें सफलता तुरंत नहीं मिली उन्होंने अपने काम को नहीं छोड़ा और लगातार को काम करते रहे इसके बाद 2 साल के बाद भी जॉब को सफलता प्राप्त हुई और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम साल 2007 में बहुत ही मशहूर हो गई फिर लोगों ने इस ऑपरेटिंग सिस्टम को ज्यादा पसंद करना चालू कर दिया जिसके बाद iOS हर जगह मशहूर हो गया।

दोस्तों क्या आपको पता है आईफोन की सबसे बड़ी विशेषता क्या है इस ऑपरेटिंग सिस्टम को किस तरीके से बनाया गया है जिसमें कि किसी भी बहुत पार्टी एप्लीकेशन को आईफोन में चलाना बहुत ही मुश्किल साबित होता है आप किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को आईफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम में नहीं चला सकते हो और स्टीव जॉब्स ने 2007 में आई ओ एस का आईडिया एक आईपैड बनाने वाली टीम से मिलकर निकाला था।

iOS को बनाने के बाद इसके Developers हर साल इस ऑपरेटिंग सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए इसमें बदलाव करते रहते हैं और जो भी पुराना वर्जन होता है उसमें ढेर सारे बदलाव करके हर साल एक नया वर्जन Launch किया जाता है जिससे कि आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम लगातार अच्छा काम करता रहे और इसमें नए नए फीचर्स हर साल जुड़े रहे जिसके बाद लोग इसे यूं ही पसंद करते रहे।

iOS Version List

  • iPhone OS 1.X
  • iPhone OS 2.X
  • iPhone OS 3.X
  • iOS 4.X
  • iOS 5.X
  • iOS 6.X
  • iOS 7.X
  • iOS 8.X
  • iOS 9.X
  • iOS 10.X
  • iOS 11.X
  • iOS 12.X
  • iOS 13.2.X
  • iOS 14.0.X

iOS Full Version in Hindi

दोस्तों आईओएस ने अब तक कई सारे वर्जन को लांच किया है जिसमें से 10 से भी ज्यादा वर्जन अभी के समय में लांच हो चुके हैं हम आपको हर वर्जन के बारे में बड़े विस्तार रूप से संपूर्ण जानकारी देंगे और मैंने आपको बता दिया है कि आईओएस क्या होता है चलिए अब उसके वजन के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

iPhone OS 1.X

इस वर्जन को साल 2007 में लांच किया गया था और यह एक आईओएस का सबसे पहला वर्जन लॉन्च हुआ था जब से इसे लांच किया गया था तब से लोगों ने इस भजन को काफी ज्यादा पसंद किया पढ़िए एप्पल के टेक्स्ट ऑफ कोर्स कैसा था और इस वर्जन में एप्पल कंपनी में Touch Centric System Introduce भी किया था।

iPhone OS 2.X

इस भजन को साल 2008 में लांच किया गया था और इसे आईफोन 3G के साथ मार्केट में लाया गया था तब यह उस समय की सबसे फास्ट चलने वाली ऑपरेटिंग सिस्टम हुआ करती थी और इस वर्जन को iPhone OS 1.X वाले इससे भी अपडेट कर दिया गया था।

iPhone OS 3.X

इस वर्जन को साल 2009 में लांच किया गया था और इसमें कुछ अलग अलग बेहतरीन फीचर्स को भी ऐड किया गया था जिसके कारण यह गुलशन पहले वाले वर्षों से काफी ज्यादा अच्छा था और इसमें Copy/Paste फीचर वाले भी ऐड किए गए थे और MMS Features को भी Add किया था।

iOS 4.X

यह वर्जन साल 2010 में लांच किया गया था और इस वर्जन को ज्यादातर iPad Touch दिवस के लिए बनाया गया था और वह लोग इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते थे इस वर्जन को कंपनी ने मल्टीटास्किंग के लिए बनाया था जैसे कि आप एक समय में कई सारे काम एक साथ कर सकते हैं जिसकी वजह से इस वर्जन को भी लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया और यह भी सबसे अच्छा वर्जन बना था।

iOS 5.X

इस वर्जन को साल 2011 में लांच किया गया था इस गोवर्धन में भी ढेर सारे नए नए फीचर्स को ऐड किया गया था जिसकी वजह से यह पुराना वाला से ज्यादा बेहतर और फास्ट काम करता था।

iOS 6.X

आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम की खासियत यही है कि वह हर साल अपने नए वर्जन को लांच करती है ठीक उसी तरह इस वर्जन को 2012 में मार्केट में लांच किया गया था और कंपनी ने इसे अपना खुद का गूगल मैप एप्लीकेशन इंस्टॉल करके दिया था इसके वजह से लोग गूगल मैप को बड़े ही आसानी से मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते थे।

iOS 7.X

इसके बाद साल 2013 में किस वर्जन को लांच किया गया था इसमें भी मल्टीटास्किंग का ऑप्शन दिया गया था और इसमें न्यू कैमरा इंटरफेस जैसे बेहतरीन फीचर्स भी ऐड किए गए थे।

iOS 8.X

इस वर्जन को साल 2014 में लांच किया गया था और इसमें ढेर सारे नए-नए बेहतरीन एप्लीकेशन इंस्टॉल किए गए थे जिसकी वजह से यह वर्जन भी काफी ज्यादा बेहतरीन साबित हुआ था और इसमें कई तरह के बदलाव भी किए गए थे जिससे कि यूजर्स को इस ऑपरेटिंग सिस्टम को समझने में ज्यादा परेशानी ना हो।

iOS 9.X

साल 2015 में इस वर्जन को लांच किया गया था और इसमें भी हमें ढेर सारे फीचर्स देखने को मिले थे और इसमें कई तरह के बदलाव भी किए गए थे इसमें iPhone 6S फैमिली में 3D Touch Support करने की भी सुविधा दी गई थी और उसका पासबुक आपको वॉलेट नाम से भी Rename किया गया था।

iOS 10.X

इसके बाद iOS 10.X को लांच किया गया था जिसमें Touch ID Home Button Press फीचर्स की सुविधा दी गई थी इस वर्जन में कंपनी ने Slide to Unlock काफी फीचर्स पूरी तरह से हटा दिया था इस वर्जन के बाद थर्ड पार्टी एप्लीकेशन भी सिटी Assistance का फायदा उठा सकते थे।

iOS 11.X

वर्जन में कंपनी ने कई सारे एप्लीकेशन की इंटरफेरेंस को पूरी तरह से बदल दिया था जिससे कि वह सारी एप्लीकेशन अपडेट होकर एकदम बेहतरीन दिख रहे थे जैसे कि वह सभी एप्लीकेशन में केलकुलेटर, लॉक स्क्रीन और कंट्रोल सेंटर आता है।

iOS 12.X

आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए जाना जाता है इसीलिए वह हर साल अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को एकदम नया और बेहतरीन बनाने की पूरी कोशिश करता है इसलिए आई ओ एस के मालिक ने इस वर्जन को बनाया था कि इस वर्जन के माध्यम से वह अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के परफॉर्म उसको और भी ज्यादा बेहतरीन कर पाए और उसमें नए नए Features Add कर पाए।

iOS 13.X

यह वर्जन Apple का सबसे नया Latest ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसने परफॉर्मेंस को काफी ज्यादा बेहतर बनाया गया है और डीपी सूजन कैमरा फीचर्स भी शामिल किया गया है।

iOS 14.X

इसके बाद आईओएस का सबसे बेहतरीन और लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम को लॉन्च किया गया है और इसमें अलग-अलग तरह के इंप्रूवमेंट किए गए हैं जैसे कि होम स्क्रीन पर आप लोग Widget का मजा ले सकते हैं और उससे अपने हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल में iOS क्या है और इसका इतिहास क्या है इसके बारे में पूरी जानकारी बहुत ही आसान भाषा में दी है मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको मेरा ही आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप ऐसे और भी आर्टिकल को करने के लिए हमारे वेबसाइट पर आ सकते हैं धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here