हेलो दोस्तों! क्या आप जानते हैं Antivirus क्या है और इसके प्रकार कितने होते हैं अगर आपने इससे पहले कभी भी एंटीवायरस का नाम सुना है तो अच्छी बात है अगर नहीं सुनाया तो मैं आपको आज इस आर्टिकल के माध्यम से एंटीवायरस क्या होता है और एंटीवायरस के कितने प्रकार होते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं।
इसलिए आपको इस आर्टिकल को पूरा आंतक जरूर से पढ़ना है क्योंकि इस आर्टिकल में मैं आपको एंटीवायरस के फायदे भी बताऊंगा और एंटीवायरस के प्रकार के बारे में भी बताऊंगा। एंटीवायरस आमतौर पर वायरस को खत्म करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और यह कंप्यूटर में इस्तेमाल होता है अगर आपके पास कंप्यूटर होगा तो आपको एंटीवायरस के बारे में जरूर पता होगा।
एंटीवायरस कंप्यूटर में इसीलिए इस्तेमाल किया जाता है ताकि कंप्यूटर में वायरस ना आए और अगर वायरस आता भी है तो यह सारे एंटीवायरस उन सभी वायरस को हमेशा के लिए खत्म कर सकता है। पहले के टाइम में एंटीवायरस का इस्तेमाल सिर्फ कंप्यूटर में किया जाता था लेकिन आज के समय में मोबाइल फोंस के लिए भी अच्छे-अच्छे एंटीवायरस इंटरनेट पर मौजूद है।
एंटीवायरस का सीधा काम होता है कंप्यूटर में से जितने भी वायरस हैं जिसकी वजह से एक कंप्यूटर खराब हो सकता है उन सभी वायरस को पूरी तरह से हटा सके और यह वायरस कहीं भी हो सकता है किसी तस्वीर में हो सकता है किसी वीडियोस में वह हो सकता है किसी आपके जरूरी डॉक्यूमेंट में भी हो सकता है। इसलिए एंटीवायरस एक-एक करके आपके सभी फाइल्स को चेक करता है और उसके वायरस को हमेशा के लिए खत्म करता है।
एंटीवायरस क्या होता है? What is Antivirus in Hindi
Antivirus एक ऐसा प्रोग्राम होता है जो वायरस को साफ करने का काम करता है एंटीवायरस एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो कंप्यूटर में छुपे सारे Virus Program को ढूंढ कर एक-एक को साफ करता है और कंप्यूटर में से सारे वायरस को वह डिलीट करता है हम लोग एंटीवायरस को Safeguard के नाम से भी जान सकते हैं क्योंकि यह ठीक उसी तरह काम करता है हमारे कंप्यूटर में ऐसे कई सारे डाक्यूमेंट्स और फाइल्स होते हैं।
जो कि बहुत महत्वपूर्ण होते हैं और अगर एक बार उन सभी फाइल्स में वायरस लग जाती है तो हमें ना चाहते हुए भी उन सभी डाक्यूमेंट्स को हमेशा के लिए डिलीट करना होता है इसीलिए लैपटॉप में या फिर कंप्यूटर में आजकल तो मोबाइल फोंस में भी एंटीवायरस आना शुरू हो गया है तो अगर आपके पास एंटीवायरस नहीं है और आपको समझ नहीं आ रहा है क्या आप कौन सा एंटीवायरस ले तो आप इस आर्टिकल के अंत तक बने रहें मैं आपको बताऊंगा।
एंटीवायरस आमतौर पर कंप्यूटर को Spyware और Adware सभी प्रोटेक्शन देता है इन सभी प्रोग्राम को आपको कंप्यूटर से ढूंढ कर उसे डिलीट करता है कुछ तो आपके फाइल्स को ये Short Cut कर देता है फाइल्स गायब भी कर सकता है जो कि कंप्यूटर उसको काफी ज्यादा खराब कर सकते हैं। अगर मैं आपको इसे आसान भाषा में समझाऊं तो यह एक अच्छा वाला सॉफ्टवेयर उन सभी प्रोग्राम को निकाल देता है जो आपके कंप्यूटर के लिए बहुत ही ज्यादा हानिकारक होता है।
अब आपके दिमाग में एक सवाल आ रहा होगा कि Program ही आखिरकार वायरस है क्या तो हां ऐसा हो सकता है वायरस भी एक तरीके का प्रोग्राम होता है इन दोनों को बचाने वाला सिर्फ एक ही प्रोग्राम होता है और वह होता है Antivirus जिसके मदद से हम अपने कंप्यूटर को अपने लैपटॉप को वायरस से दूर रखते हैं और हमारा कंप्यूटर सही से काम करता है।
एंटीवायरस कितने प्रकार के होते हैं – Types of Antivirus in Hindi
एंटीवायरस कितने प्रकार के होते हैं एंटीवायरस कौन-कौन से हैं इसके बारे में भी आपको जानकारी होनी बहुत जरूरी है ताकि आप समझ पाओगे कि आखिरकार एंटीवायरस के कितने प्रकार होते हैं और हमें एंटीवायरस कौन सा लेना चाहिए तो दोस्तों एंटीवायरस को आमतौर पर तीन हिस्सों में बांटा गया है जिसके बारे में मैं आपको एक-एक करके इस आर्टिकल में बताऊंगा।
- Standalone Antivirus
- Security Software Suites
- Cloud Based Antivirus
Standalone Antivirus क्या है?
दोस्तों एंटीवायरस में सबसे पहला एंटीवायरस का प्रकार Standalone Antivirus होता है यह एक तरीके का बहुत ही खास Tool होता है जिसे कुछ वायरस का पता लगाने और हटाने के लिए बनाया गया है। इसे आमतौर पर Portable Antivirus Software के रूप में इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि इसे एक USB Drive पर इंस्टॉल किया जाता है इसलिए इस एंटीवायरस को आप कहीं भी कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं अपने कंप्यूटर से वायरस को हटाने के लिए और इसका उपयोग करके आप अपने कंप्यूटर के वायरस को हमेशा के लिए खत्म भी कर सकते हैं।
इस सॉफ्टवेयर का उपयोग Administrator किसी Infected System को Emergency Scan करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है लेकिन बहुत से पोर्टेबल प्रोग्राम रीयलटाइम सिक्योरिटी नहीं दे सकता है। आमतौर पर इस तरह के एंटीवायरस का इस्तेमाल बड़े-बड़े जवाब फोन किया जाता है और छोटे से छोटे वाले उसको पकड़ कर उसे कंप्यूटर से हमेशा के लिए दिल कर सकता है।
Security Software Suites क्या है?
Security Software Suites एक ऐसा एंटीवायरस प्रोग्राम होता है जो कि ज्यादा से ज्यादा फीचर्स हमें उपलब्ध कराता है इस एंटीवायरस का सबसे अच्छी बात तो यह है कि यह वायरस का पता लगाने और हटाने के अलावा वह अन्य सभी प्रकार के हानिकारक सॉफ्टवेयर से लड़ने और आपके कंप्यूटर और फाइलों के लिए चौबीसों घंटे सिक्योरिटी प्रदान कराता है इसका मतलब यह है कि अगर आपका कंप्यूटर नहीं चल रहा है फिर भी यह एंटीवायरस आपके सभी फाइल्स को स्कैन करते रहता है और वायरस को हटाता रहता है।
इन सभी प्रोग्राम में ज्यादातर पैकेज में Anti Spyware, Firewall जैसी चीजें होती हैं कुछ मैं पासवर्ड मैनेजर एक VPN और यहां तक कि एक Standalone Antivirus सॉफ्टवेयर जैसे अतिरिक्त कार्य क्षमता भी दी जाती है ताकि छोटे से छोटे और गंभीर वायरस को कंप्यूटर से पूरी तरह से खत्म किया जाए ताकि आपका कंप्यूटर लंबे समय तक चलता रहे और उसमें किसी भी तरह से कोई भी वायरस ना आए।
Cloud Based Antivirus क्या है?
तीसरा एंटीवायरस का प्रकार Cloud Based Antivirus होता है यह एक बहुत ही और नए प्रकार का एंटीवायरस टेक्नोलॉजी होता है जो आपके कंप्यूटरों के बजाय Online Cloud मैं आपकी फाइल्स को एक-एक करके बड़े ध्यान से चेक करती है ताकि आपके Computational Tools को फ्री किया जा सके और काफी तेजी से इसकी प्रतिक्रिया के लिए अनुमति दी जा सके।
इनमें आम तौर पर दो भाग होते हैं पहला क्लाइंट जो आपके कंप्यूटर पर है यानी कि आपका यूजर और वह Time to Time वायरस को और जितने भी मैलवेयर हैं जिनसे आपके कंप्यूटर को या फिर लैपटॉप को हानि पहुंच सकती है उन सभी को एक-एक करके बड़े ध्यान से स्कैन करता है और आपके कंप्यूटर को वायरस से दूर रखता है।
Computer मैं एंटीवायरस कैसे काम करता है?
कंप्यूटर में एंटीवायरस कैसे काम करता है इसे समझने के लिए मैं आप को बड़े ही आसान भाषा में बताता हूं जैसे कि सभी को बड़े आसानी से समझ में आ जाए अगर मैं इसे आसान भाषा में समझाऊं तो इसके एंटीवायरस सॉफ्टवेयर में पहले से ही कई सारे वायरस के छाप या फिर वायरस डेफिनेशन फाइल्स मौजूद होते हैं यह सारे Robust Files होते हैं।
इन फाइल्स में Malware की लिस्ट और उनके संबंधित सभी जानकारी मौजूद होती है इसको समझने के लिए सबसे पहले मैं आपको Virus Definition के बारे में समझाना चाहूंगा ताकि आपको एंटीवायरस का कार्य काफी अच्छे से समझ आ जाए। एंटीवायरस बिना वायरस डेफिनेशन के मैलवेयर को पहचान नहीं सकता है।
इसलिए वायरस डेफिनेशन को अपडेट करना पड़ता है क्योंकि मालवेयर डेफिनेशन के अंदर वायरस छाप होते हैं और इंटरनेट में जो पहले से मैलवेयर हैं उनके नाम और उनके संबंधित सभी जानकारी रहती है इस डेफिनिशन के अंदर जब भी कोई फाइल मैलवेयर से इनफेक्टेड होता है या स्कैन के दौरान अगर कोई मैलवेयर फाइल पकड़ा जाता है तो सबसे पहले एंटीवायरस उसको वायरस डेफिनेशन के साथ Similar होता है या नहीं यह चेक करता है।
वायरस डेफिनेशंस कुछ मालवेयर प्रॉपर्टीज और उसके जैसे प्रोग्राम रखते हैं इसलिए यह भी जरूरी है कि वायरस डेफिनेशन को एंटीवायरस कंपनी हमेशा अपडेट करते रहें। सबसे पहले तो एंटीवायरस का सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के अंदर सभी मौजूद फाइल्स को एक-एक करके सेंड करता है और जब भी कोई फाइल Signature या फिर Virus Definition File के साथ Match को होता है
तो उसी समय उस फाइल को डिलीट कर दिया जाता है या फिर उसे Repair कर दिया जाता है। हमारे कंप्यूटर में जैसे ही किसी भी तरीके से कोई भी वायरस घुसता है तो वह हमारे सभी कंप्यूटर फाइल के साथ छेड़खानी करना शुरू कर देता है और इसी व्यवहार से यह पता चल जाता है कि हमारे कंप्यूटर के फाइल में कुछ गड़बड़ी है और तुरंत उसके ऊपर एक्शन लेना जरूरी है।
2023 की सबसे Best Antivirus के नाम
एंटीवायरस क्या होता है और यह कितने प्रकार का होता है इसके बारे में तो मैंने आपको बता दिया लेकिन अगर आपके कंप्यूटर में अब तक कोई एंटीवायरस नहीं है तो आपका कंप्यूटर वायरस के खतरे में है इसीलिए अब आपको सबसे पहले अपने कंप्यूटर के लिए एक अच्छा सा एंटीवायरस ढूंढना होगा जिसके बारे में मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा कि कौन सा एंटीवायरस आपके कंप्यूटर के लिए बहुत अच्छा है और बहुत सस्ता है।
दोस्तों वैसे तो इंटरनेट पर आपको ढेर सारे एंटीवायरस के नाम मिल जाएंगे लेकिन आपको समझ में नहीं आएगा कि उन सभी एंटीवायरस में सबसे अच्छा एंटीवायरस कौन है इसीलिए मैं आपको कुछ एंटीवायरस के नाम बताऊंगा जो की सबसे बेहतरीन ए सबसे अच्छे हैं आप इन सभी एंटीवायरस का मुफ्त में 30 दिनों तक Trail भी ले सकते हैं जिससे कि आपको यह समझ में आ जाएगा कि आपके कंप्यूटर के लिए कौन सा एंटीवायरस सबसे अच्छा है।
और आप इनमें से कोई भी एंटीवायरस को Online जैसे कि Flipkart, Amazon, Snapdeal जैसे शॉपिंग साइट से खरीद सकते हैं और अगर आपको ऑनलाइन नहीं खरीदना है तो आप इसे ऑफलाइन तरीके से भी खरीद सकते हैं किसी भी कंप्यूटर के दुकान में जाकर आप एक अच्छा सा एंटीवायरस अपने कंप्यूटर के लिए ले सकते हैं आइए मैं आपको अच्छे एंटीवायरस के नाम बताता हूं।
- Bitdefender Antivirus Free Edition
- Avira
- Avast Free
- AVG Free
- Kaspersky Lab Internet Security 2023
- 360 Total Security
- Panda Free
- Comodo
- Check Point ZoneAlarm Free Antivirus + Firewall
- Microsoft Windows Defender
Conclusion
तो दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में Antivirus क्या है और इसके प्रकार के बारे में ढेर सारी जानकारी हासिल की आपको अपने कंप्यूटर के लिए कौनसा एंटीवायरस लेना है इसके बारे में भी मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया था कि आप अपने कंप्यूटर को वायरस से हमेशा के लिए आजाद रख सके मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको मेरा ही आर्टिकल पसंद आया होगा और आज आपने इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ नया जरूर सीखा होगा।