Money Tap Loan कैसे लें
नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे बहुत ही मशहूर एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप तकरीबन 0% की interest rate की सहायता से ₹500,000 तक का लोन अपने घर बैठे बैठे ले सकते हैं और आपकी जानकारी के लिए बता दो कि आज हम आपको जिस ऐप के बारे में बताने वाले हैं उस ऐप का नाम है Money Tap Loan App आज के इस पोस्ट में हम आपको इस एप्लीकेशन के बारे में जानकारी आज हम आपको बताएंगे कि आप Miney Tap Loan App से लोन कैसे ले सकते हैं और आपको Miney Tap Loan App से लोन लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी
लेकिन उससे पहले हम Money Tap Loan App कि कुछ खूबियों के बारे में जान लेते हैं
Features Of Money Tap Loan App
. आपको यहां पर ₹500000 तक का लोन मिल सकता है
. आपको यहां से अधिक से अधिक 36 महीने का समय मिल जाएगा लोन को वापस करने के लिए
. जहां पर आप को कम से कम 13 % की interest rate देखने को मिल जाती है
. आपको यहां पर बहुत ही कम डॉक्यूमेंट की जरूरत पढ़ती है personal loan लेने के लिए
Loan amount of moneytap loan app application
Moneytap loan app की सहायता से आपको ₹5,000 से लेकर ₹500,000 तक का Personal Loan मिल सकता है जिससे आप अपने मोबाइल फोन की सहायता से अपने घर बैठे ही ले सकते हैं
Interest rate of moneytap loan application
तो आपको आपकी जानकारी के लिए बात करते हैं moneytap loan app के लिए लोन पर आपको 13% किधर से लेकर 30% तक का Interest Rate देखने को मिल जाता है यदि आप यहां से Personal Loan लेते हैं तो
Tenure rate of moneytap loan app application
यदि आप Moneytap loan app की सहायता से कभी भी Personal Loan लेते हैं तो आपको कम से कम 60 दिनों से लेकर 36 महीनों के लिए लोन मिल सकता है
Eligibility for money tab loan app
1. सबसे पहले तो आपकी उम्र वह 18 वर्ष से लेकर 55 वर्ष होनी चाहिए
2. आप भारत के नागरिक होने चाहिए
3. आप कहीं ना कहीं पर सैलरी लेकर काम करते हो
4. आपकी महीने की इनकम है कम से कम 20000 होनी चाहिए
5. आप की महीने की सैलरी आता है वह आपके बैंक अकाउंट में आना चाहिए
Document for money tab loan App application
1. आपको अपनी पहचान के लिए आपके आधार कार्ड की जरूरत होगी
2. आपको जन्म साकेत सर्टिफिकेट की जरूरत पढ़ सकती है
3. आपको अपनी 5 साल पुरानी बैंक की स्टेटमेंट दिखानी होगी
4. और आपके 5 साल पुरानी सैलरी स्लिप दिखानी होगी
5. आपके पते का प्रमाण दिखाने के लिए अपना बिजली बिल दिखाना होगा
Moneytap loan application se loan Kaise len
1. इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा
2. इसमें अपने मोबाइल नंबर के साथ साथ साइन अप भी करना होगा
3. साइन अप करने के बाद अपनी पसंद का लोन चुन लेना है
4. फिर अपनी कुछ जानकारियां देने होंगे
5. Moneytap loan application मैं अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा
यदि आप इस कंपनी के द्वारा एलिजिबल होते हैं तो आपको 5 से 10 मिनट के अंदर Personal Loan दे दिया जाता है ये भी पढ़े :- किराना स्टोर बिजनेस कैसे शुरू करे
तू दोस्तों आज के लिए बस इतना ही आज हमने जाना है कि आप किस तरह से Money Tap Loan app की सहायता से पर्सनल लोन ले सकते हैं आपको लोन लेने के लिए कौन-कौन से मुख्य डॉक्यूमेंट जरूरत जरूरत होते हैं और आपको कौन-कौन सी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होता है और आपको कितने प्रतिशत के हिसाब से Interest Rate लगाया जाता है आज आपको इन सारी जानकारियों के बारे में पता चल गया है दोस्तों आपसे हमारा एक निवेदन है कि आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार को लोन की जरूरत है तो उसे इस एप के द्वारा लोन लेने में उसकी मदद जरूर करें और आपसे मिलते हैं ऐसी ही जानकारी के साथ अगले पोस्ट में तब तक के लिए