बार – बार स्मार्टफ़ोन हैंग होने की समस्या से छूटकारा पाए वो भी 5 मिनट में, जाने कैसे 

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements
The Ultimate Managed Hosting Platform

आज के समय में स्मार्टफोन एक ऐसी चीज बन चुकी है जिसके बिना इंसान नहीं रह सकता है। हर व्यक्ति अपना ज्यादा से ज्यादा समय अपने फोन को ही देने लगा है। ऐसे में फोन का ज्यादा इस्तेमाल हो जाने से वह काफी बार हैंग होने लगता है। शुरुआती दौर में केवल थोड़ा हैंग होता है बाद में वही फोन बहुत हैंग होने लगता है। हैंग होने के काफी सारे कारण होते हैं। लेकिन सबसे बड़ा कारण यूजर कैसे अपना स्मार्टफोन इस्तेमाल करता है उस पर निर्भर करता है।

आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे आपका फोन हैंग क्यों होता है? और उसे कैसे ठीक किया जा सकता है उसके बारे में बताएंगे। ताकि आप भी अपने स्मार्टफोन के हैंग होने की परेशानी को दूर कर सके। हम आशा करते है पूरी जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ेंगे।

फ़ोन हैंग क्यों होता है? – Phone Hang Kyu Hota Hai?

फोन हैंग का मतलब यह होता है कि आपका फोन काफी धीरे काम करने लगता है। और जब भी आपका फोन हैंग होता है तब आपके फोन की स्क्रीन भी नहीं चलती है। स्मार्टफोन के हैंग होने के काफी सारे कारण होते हैं। आज हम उन्हीं कुछ कारण के बारे में जानेंगे।

????आपका फोन काफी बार चलते-चलते हैंग हो जाता है उसके कई सारे कारण हो सकते हैं।

????जैसे फोन में यदि कम रैम हो और आप काफी सारे ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हो।

????दूसरे कारण यह हो सकता हैं कि आपका फोन यदि अप टू डेट ना हो तो उस कारण से भी यह हैंग होता है।

????या फिर आपके फोन में स्टोर हुए cache फाइल के कारण भी हैंग होने के चांसेस होते हैं।

????और भी कई कारण हो सकते हैं जैसे आप अगर किसी इलीगल वेबसाइट से कुछ भी डाउनलोड करते हैं। तो आपके फोन में वायरस आने के चांसेस होते हैं।

????जिसके कारण से आपका फोन काफी ज्यादा हैंग होना शुरू हो जाता है।

फ़ोन हैंग होने की समस्या का समाधान करें?

अब आपको हमने सारी समस्या के बारे में तो बता दिया। लेकिन अब आपको हम परेशानी के साथ-साथ उसके उपाय भी बताने वाले हैं। तो अपने स्मार्टफोन की हैंग होने की समस्या को ठीक करने के सभी तरीके जानें।

Read Also: Jio, Airtel और vi का मोबाइल नंबर निकालने का सीक्रेट कोड क्या है (2024), जाने 7 आसान तरीके

अपने स्मार्टफोन के सभी ऐप को अप टू डेट रखें

बहुत से लोग अपने फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को तो अपडेट रखते हैं। लेकिन फोन में मौजूद एप्स को समय-समय पर अपडेट नहीं करते हैं। और आपको बता दें कि यही आपके फोन में हैंग होने की एक परेशानी भी हो सकती हैं। यदि आप अपने फोन के एप्स को अपडेट नहीं करते हैं। तो उसके कारण से एप्स की कंपैटिबिलिटी की परेशानी होने लगती है। और आपका फोन हैंग होने लगता है। अगर आपका स्मार्टफोन भी हैंग हो रहा हो तो आप अपने सारे एप्स को अपडेट जरूर करें।

स्मार्टफोन के सभी ऐप्स को अपडेट रखने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर की मदद ले सकते हैं। आपको बता दे की गूगल प्ले स्टोर पर आपको ’Auto update’ का ऑप्शन मिलता है। इस ऑप्शन को यदि आप ओन रखते हैं। तो आपके फोन में मौजूद ऐप्स में जब भी कोई नया अपडेट आएगा। तो फिर वह अपडेट अपने आप ही आपके फोन में भी हो जाएगा। ऑटो अपडेट के ऑप्शन पर जाने के लिए आपको अपने गूगल प्ले स्टोर के setting option पर जाकर। वहां नेटवर्क प्रेफरेंस पर क्लिक करना हैं। उसके बाद आपको Auto update का ऑप्शन दिखेगा। जहां आपको click करके on करना है।

Read Also: 5G देने वाले सर्विस में हुआ BSNL ऐड जो कि करेगा अब Jio और Airtel की बराबरी, जानिए कब होगा लॉन्च

हैंग होने पर Phone को Restart करें

  • फोन जैसे-जैसे पुराना होने लगता है वह काफी धीरे चलने लगता है। फोन की परफॉर्मेंस समय-समय पर घटने लगती है। जिसके कारण से वह हैंग भी होने लगता है।
  • बहुत बार ऐसा देखा गया है कि यदि आपका फोन हैंग हो रहा हो। तो उस समय अपने फोन को restart करना चाहिए। रीस्टार्ट करने से आपके फोन में मौजूद टेंपरेरी फाइल्स delete हो जाती हैं।
  • जिसके कारण आपके फोन की मेमोरी मैनेजमेंट भी रिसेट हो जाती है। जैसे ही अपना फोन रीस्टार्ट करते हैं उसके बाद आपके फोन की स्पीड में भी आपको अंतर दिखेगा। साथ ही आपके फोन की परफॉर्मेंस भी काफी अच्छी हो जाएगी।
  • जब भी आपका phone hang होने लगे उस समय अपने फोन को केवल आपको switch off करना है। और कुछ सेकंड्स के बाद स्विच ऑन करना है। ऐसा करने से ही आपका फोन रीस्टार्ट हो जाएगा।

स्मार्टफोन में मौजूद cache file को delete करें

Cache file आपके फोन के सभी ऐप से जुड़ी संबंधित जानकारी का स्टोर होता है। इस पर मौजूद data storage  से आप किसी भी ऐप को एक्सेस आसानी से कर पाते हैं। लेकिन जब यह cache file ज्यादा डाटा स्टोर करने लग जाए। तो फिर आपके फोन के परफॉर्मेंस को काफी धीमा कर देती है। इसलिए जरूरी होता है कि आप अपने फोन के cache फाइल्स को समय-समय पर Delete करते रहें।

आपको अपने फोन के cache फाइल को डिलीट करने के लिए फोन की ’स्टोरेज ऑप्शन’ को ओपन करना होगा। स्टोरेज का ऑप्शन आपको फोन के सेटिंग पर मिल जायेगा। और वहां पर जाकर आप आसानी से cache Delete  कर सकते हैं।

इसके अलावा आप किसी भी ऐप के cache data delete  कर सकते हैं। उसके लिए आपको केवल अपने फोन के सेटिंग ऑप्शन पर जाना होगा। वहा Apps लिखकर सर्च करना होगा। उसके बाद आपको ’ऐप इंफो’ पर जाकर वहां दिए गए cache files को डिलीट करना होता है।

एक साथ बहुत सारे ऐप्स का इस्तेमाल न करें

काफी बार लोग एक ही समय पर बहुत से एप्स को इस्तेमाल करने लगते हैं। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा करने से आपका फोन की परफॉर्मेंस पर प्रभाव पड़ता है। जिसके कारण से आपका फोन हैंग होने लगता है।

यदि आपके फोन के रैम की स्टोरेज कम हो और तब आप बहुत सारे ऐप से एक बार में इस्तेमाल कर रहे हैं। तो इससे आपकी रैम पर काफी स्ट्रेस पड़ता है। जिसके कारण से आपका फोन हैंग होने लगता है। इसलिए हमेशा कोशिश करें कि एक समय पर एक से ज्यादा ऐप का इस्तेमाल न करें। ऐसा करने से आपके फोन की परफॉर्मेंस अच्छी रहेगी। साथ ही स्मार्टफोन की मेमोरी मैनेजमेंट भी ठीक रहती है और जिससे आपका फोन हैंग नहीं होता।

Read Also: WhatsApp के इस नये अपडेट से बना सकेंगे खुद का स्टिकर, जाने कैसे करेगा वर्क 

किसी भी third party से अपने फोन में app download ना करें

काफी बार ऐसा होता है कि लोग गूगल प्ले से ऐप डाउनलोड ना करके। किसी इलीगल या फिर थर्ड पार्टी से ऐप डाउनलोड करने लगते हैं। आपको बता दे कि ऐसा करने से आपका फोन में वायरस आने के काफी चांसेस होते हैं। जिसके कारण से आपके फोन में मालवेयर हो जाता है। और मालवेयर एक सबसे बड़ा कारण फोन के हैंग होने का है। इसलिए हमेशा कोशिश करें कि आप अपने स्मार्टफोन में google play की मदद से किसी भी ऐप को डाउनलोड करें। किसी इलीगल या फिर थर्ड पार्टी का इस्तेमाल न करें।

स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर को रखे हैं अपडेट

काफी बार ऐसा होता है कि आप सभी उपाय कर लेते हैं लेकिन तब भी आपका फोन हैंग होता ही रहता है। उस समय आपको अपने फोन के सॉफ्टवेयर का अपडेट चेक करना चाहिए। क्योंकि ऐसा कहीं बार होता है कि आपके फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं होता है। जिसके कारण से आपका फोन हैंग होने लगता है।

अपने फोन के सॉफ्टवेयर के साथ-साथ सभी ऐप्स को भी अपडेट रखें। यदि आप अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट नहीं रखते हैं तो उसके कारण से काफी रिसोर्स फाइल डिलीट हो जाती है। जिसके कारण से आपका फोन हैंग होने लगता है। इसलिए आप समय-समय पर अपने फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट करते रहें।

फ़ोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट करने की प्रक्रिया

➡️ सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग को ओपन करना होगा।

➡️ उसके बाद आपको सॉफ्टवेयर अपडेट लिख कर सर्च करना है।

➡️ आपके सामने सॉफ्टवेयर अपडेट का एक ऑप्शन दिखाई देगा। जिस पर आप क्लिक करेंगे तो आपके फोन के सोफ्टवेयर को अपडेट की जरूरत होगी। तो वहां अपडेट करने को कहेगा।

➡️ यदि आपका सॉफ्टवेयर अपडेट रहेगा तो वहां पर आपको ’Version Up to date’ लिखा हुआ आएगा।

स्मार्टफोन को रिसेट करें

स्मार्टफोन एक मशीन है जिसे रीस्टार्ट करना काफी जरूरी होता है। ऐसा करने से आपके फोन की ही परफॉर्मेंस सही होती है। जब भी आप अपने फोन के सभी cache फाइल्स को डिलीट करें। तो उसके बाद अपने फोन को रीसेट करें इससे आपके फोन की स्पीड बनी रहती है।

फ़ोन को रीसेट करने की प्रक्रिया 

आपको हम बताते हैं कि कैसे आप अपने फोन को रिसेट कर सकते हैं। ताकि इसकी मदद से आपका फोन हैंग ना हो।

⚠️सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग वाले ऑप्शन को ओपन करना होगा।

⚠️Setting वाले ऑप्शन पर आपको reset लिखकर सर्च करना है।

⚠️उसके बाद आपको Reset Phone का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करते ही आपको अब Erase all data का ऑप्शन दिखेगा।

⚠️ जैसे ही आप Erase all data के ऑप्शन को क्लिक करते हैं वैसे ही आपका फोन रीसेट हो जाता है।

Note :  ध्यान रहे फोन रिसेट करने में आपका सारा डाटा इरेज़ हो जाता है यानी कि डिलीट हो जाता है। इसलिए हमेशा अपने फोन को रिसेट करने से पहले बैकअप जरूर कर लें। ताकि आपका कुछ जरूरी डाटा मिसिंग ना हो।

Read Also: Jio यूजर्स की तों हो गई बल्ले बल्ले! मात्र 100 रुपया से कम में भी पाए 28 दिनों तक अनलिमिटेड डाटा और फ्री कॉलिंग 

हैंग होने पर बैकग्राउंड में चल रहे एप्स को हटाए

बहुत से लोगों की आदत होती है कि वह एक ही समय पर काफी सारे ऐप्स इस्तेमाल करते हैं। और बैकग्राउंड में उन एप्स को ओपन छोड़ देते हैं। आपको बता दे कि ऐसा करने से आपका फोन काफी हैंग हो सकता है। तो यदि आपको अपने फोन को हैंग से बचाना है। तो फिर कौन से एप्स आपके बैकग्राउंड में चल रहे हैं उस पर ध्यान दें। और जो एप्स आपके इस्तेमाल के ना हो उसे तुरंत हटा दे। ऐसा करने से आपका फोन हैंग होने से काफी बचेगा।

बैकग्राउंड में चल रहे सभी एप्स को हटाने के लिए आपको केवल अपने फोन पर खुले सभी टैब को क्लोज करना होगा। ऐसा करने से आपका फोन हैंग नहीं होता है।

निष्कर्ष: दोस्तों हमने इस आर्टिकल में आपको फ़ोन हैंग होने के कारण क्या होते है? और साथ ही उसके उपाय के बारे में विस्तार से बताया है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस लेख द्वारा ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल हो। ताकि आप भी इस पोस्ट की मदद से अपने स्मार्टफ़ोन हैंग होने के कारण और समाधान के बारे में जान सके। और उसका इस्तेमाल करके अपनी फोन के हैंग की परेशानी को ठीक कर सके।

यदि आपको यह लेख अच्छी लगी तो अपने दोस्तों से जरूर शेयर करें ताकि वह भी फ़ोन हैंग होने के परेशानी के कारण और उसके उपाय दोनो के बारे में जान सकें। अगर आपको इस आर्टिकल में कुछ भी सुझाव देना है। तो वह आप कमेंट की मदद से हमें बता सकते हैं। हम आपके कमेंट पर जल्द से जल्द रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here